नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) ने धारा 370 और केंद्र सरकार के अन्य फैसलों को लेकर एक बार फिर भड़काव बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी जमीन नीलाम करना चाहती है। आखिर केंद्र सरकार कब तक हमें डंडे के दम पर दबाकर रखेगी।
अगर कश्मीर की स्थिति सामान्य है, तो असंतुष्ट आवाजें क्यों उठ रही : महबूबा
बंदूक उठाने वालों का किया समर्थन
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बताया कि कश्मीर घाटी से ज्यादा खराब हालात जम्मू के हैं। हमारी जम्मू के सभी वर्गों के लोगों से बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी चरम पर है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। जब युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी तो लोग बंदूक उठाएंगे ही। एक तरह से महबूबा मुफ्ती बंदूक उठाने वालों का समर्थन करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास और कोई रास्ता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बॉर्डर के रास्ते अब खुलने चाहिए।