Covid-19 :  राहुल गांधी ने फिर किया PM पर वार, कहा – 20 लाख पार, गायब मोदी सरकार

Rahul Gandhi ने 17 जुलाई को एक ट्विट में दावा किया था कि 20 लाख के आंकड़े को Coronavirus 10 जुलाई को छू लेगा। लेकिन कोरोना ने इस लक्ष्य को 4 दिन पहले छू लिया।
हेल्थ मिनिस्ट्री ( Health Ministry ) के मुताबिक देश में कोरोना से रिकवर कर चुके मरीजों की संख्या 13,28,336 हो गई है।
देशभर में कोरोना मरीजों ( Coronavirus Patients ) की ठीक होने की दर सुधर कर 67.62% हो गई है।

<p>देशभर में कोरोना मरीजों ( Coronavirus Patients ) की ठीक होने की दर सुधर कर 67.62% हो गई है।</p>
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus Pandemic ) संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख पार करने के बाद भी बेखबर पीएम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress Leader RahulGandhi ) ने निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्विट कर कहा है कि देश में तेजी से कोरोना केस ( Coronavirus Cases ) में वृद्धि जारी है, लेकिन इस महामारी से मोदी सरकार ( Modi Government ) पूरी तरह से बेखबर है।
राहुल गांधी ने अपने ट्विट में लिखा है कि “20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार”। इस ट्वीट के साथ ही राहुल गांधी ने अपने पुराने ट्वीट को भी साझा किया जो उन्होंने 17 जुलाई को किया था। जब देश में कोरोना मरीजों को संख्या ने 10 लाख का आंकड़ा पार किया था।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1291547451069837312?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले 17 जुलाई वाली ट्विट में उन्होंने 10 अगस्त तक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख पहुंचने की बात कही थी। लेकिन यह आंकड़ा 6 अगस्त को ही पार कर गया। इस बार उन्होंने सरकार से इस महामारी को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की अपील की थी।
दरअसल, देशभर में कोरोना संक्रमितों ( Corona infected ) का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13,28,336 हो गई है। अब स्वस्थ होने की दर सुधरकर 67.62 प्रतिशत हो गई है।
भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, कैंसर और आर्थिक तंगी से थी परेशानी, जांच जारी

दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) संक्रमितों की संख्या 1.40 लाख के पार हो गई है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में करीब 1,300 COVID-19 के नए मामले सामने आए हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड जैसे राज्यों में भी संक्रमण लगातार बढ़ती ही जा रही है।
होटल के खाने में मरी छिपकली मिलने से सेफ फूड को लेकर उठे सवाल, इन उपायों से मिल सकती है निजात
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.