राजनीति

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का बड़ा बयान, एचडी कुमारस्‍वामी ने भरोसा करने के बदले हमेशा दुश्‍मन माना

Congress Leader Siddaramaiah ने कुमारस्‍वामी पर लगाया बड़ा आरोप
येदियुरप्‍पा ने बागी विधायकों को विश्‍वास में लेकर दिया असंतोष को बढ़ावा
हाल ही में कुमारस्‍वामी ने कहा था, अब हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे

नई दिल्लीAug 26, 2019 / 10:41 am

Dhirendra

नई दिल्‍ली। कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने प्रदेश की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने मुझे कभी दोस्त या विश्वासपात्र नहीं माना। उन्‍होंने हमेशा मुझे दुश्मन माना।
 

 

https://twitter.com/ANI/status/1165828869993033728?ref_src=twsrc%5Etfw
येदियुरप्‍पा ने जोड़तोड़ के बल पर बनाई सरकार

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि परस्‍पर सहयोग और भरोसे के इसी कमी की वजह से कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के बीच सारी समस्याएं पैदा हुईं। अंतत: मतभेदों की वजह से कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई। भाजपा को इसका सीधा लाभ मिला और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने सियासी जोड़तोड़ के दम पर सरकार बनाई।
बागी कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खुद को घोषित किया हरियाणा का भावी CM, सोनिया

बागी विधायकों की वजह से गिरी सरकार

इसके उलट पूर्व सीएम कुमारस्‍वामी ने कांग्रेस पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा था कि कांग्रेस विधायकों की वजह से गठबंधन कमजोर हुआ और कांग्रेस-गठबंधन सरकार गिरी। उन्‍होंने कहा कि 14 महीने के कार्यकाल के दौरान सीएम के रूप में प्रदेश के विकास को लेकर भरपूर कोशिश की।
अरुण जेटली को 3 महीने पहले हो गया था मौत का अहसास!

अब गठबंधन नहीं करेंगे
कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद पूर्व सीएम कुमारस्‍वामी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि अब हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। गठबंधन करने के बदले प्रदेश के लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।

Home / Political / कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का बड़ा बयान, एचडी कुमारस्‍वामी ने भरोसा करने के बदले हमेशा दुश्‍मन माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.