नई दिल्ली। कर्नाटक के मराठी भाषी इलाके को महाराष्ट्र में शामिल करने के सीएम उद्धव ठाकरे के बयान को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( CM BS Yeddyurappa ) ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम के इस बयान की निंदा की है। साथ ही कहा है कि इस तरह से हम एक इंच जमीन भी महाराष्ट्र को नहीं देंगे।
क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने
दरअसल, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray ) ने कहा था कि कर्नाटक द्वारा कब्जा किए गए मराठी भाषी लोगों और मराठा संस्कृति के क्षेत्रों को हम महाराष्ट्र में मिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीमा-विवाद के बलिदानियों के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम इसके लिए एक हैं। इस वादे के साथ हम बलिदानियों को सम्मान देते हैं।
बता दें कि बेलगावी सहित कुछ अन्य हिस्से देश को आजादी मिलने तक कभी बॉम्बे प्रेसिडेंसी का हिस्सा हुआ करते थे। यहां मराठी भाषी लोग बहुमत में हैं।