तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कभी अपने पिता की विरासत की बात नहीं करते

बीजेपी नेता भुपेंद्र यादव की ओर से आया बयान, तेजस्वी यादव जंलराज के पोस्टर बॉय बनकर उभरे
कहा, विषय से भटक गए हैं तेजस्वी यादव, अपने पिता के कार्यकाल और उनकी विरासत की बात करते हैं

<p>BJP on Tejashwi&#8217;s statement, never talks about his father&#8217;s legacy</p>

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जब से जंगलराज और तेजस्वी और आरजेडी को निशाने पर लिया है, तब से बिहार में राजनीति दूसरे तरह की शुरू हो गई है। जिसका जवाब जहां तेजस्वी ने अपने अंदाज में दिया है तो दूसरी ओर बीजेपी के दूसरे नेता भी अब मैदान में उतर गए हैं। बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव का बयान है। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो कभी अपने पिता के कार्यकाल और विरासत की बात नहीं करते।

https://twitter.com/AHindinews/status/1321698684610908160?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी के नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में जो भी कहा पूरी तरह से स्पष्ट कहा। सबसे बड़ी परेशानी या दिक्कत ये है कि तेजस्वी जी जो जंगलराज के युवराज के पोस्टर बॉय बनकर उभरे हैं, वो अपने विषय से भटक गए हैं। वो कभी विषय पर बात नहीं करते, 15 साल की सरकार के हिसाब की बात नहीं करते, कभी अपने पिता की विरासत की बात नहीं करते।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.