रात होते-होते भतीजे के ‘लालटेन’ की लौ पड़ रही धीमी, ‘चाचा’ नीतीश के सहारे अंधेरे में खिल रहा ‘कमल’

Bihar Election: बहुमत से 6 कदम दूर NDA
धीमी पड़ी ‘लालटेन’ की लॉ, बिहार में फिर भगवा लहराने की तैयारी

<p>बिहार में एक बार फिर निशाने पर तीर! भगवा लहराने की तैयारी।</p>
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Election Results 2020 ) का परिणाम अब लगभग साफ होते जा रहा है। NDA पूर्ण बहुमत से महज चंद कदम दूर है। वहीं, महागठबंधन धीरे-धीरे पिछड़ती जा रही है। हालांकि, मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। सुबह आठ बजे से जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो महागठबंधन और NDA के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई लालटेन की ‘लौ’ धीमी पड़ने लगी।
धीमी पड़ी ‘लालटेन’ की लॉ

अब तक के रुझानों में NDA 116 सीट जीत चुकी है। जबकि, 10 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, महागठबंधन 101 सीट जीत चुकी है। जबकि, आठ सीटों पर आगे चल रही है। NDA अब बहुमत से महज छह कदम दूर है। जबकि, महागठबंधन के लिए लड़ाई अभी थोड़ी लंबी है। लेकिन, दिनभर जिस तरह से NDA और महागठबंधन के बीच ‘चूहे-बिल्ली’ का खेल चल रहा, वह काफी दिलचस्प भरा था। कभी NDA आगे, तो कभी महागठबंधन की बढ़त। लेकिन, जैसे-जैसे शाम होने लगी लालटेन की लॉ धीमी पड़ने लगी। वहीं, रात होते-होते भतीजे की लालटेन अब बूझने की कगार पर पहुंच चुकी है। जबकि, चाचा नीतीश कुमार के सहारे रात के अंधेर में कमल खिलते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, पूर्ण रूप से चुनाव परिणाम घोषित होने में अभी वक्त लग सकता है। चुनाव आयोग के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण परिणाम घोषित होने में देरी हो सकती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.