Bihar Chunav Result: राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे, जानिए हाई प्रोफाइल सीट का हाल

बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना जारी
शुरुआती रुझानों में आरजेडी और महागठबंधन को भारी बढ़त देखने को मिल रही है

 

नई दिल्ली। बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना प्रारंभ हो गई है। सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण काल के प्रोटोकाल का पालन करते हुए राज्य के 38 जिला मुख्यालय में मतगणना के लिए 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। शुरुआती रुझानों में आरजेडी और महागठबंधन को भारी बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि भाजपा नीत एनडीए को बड़ा नुकसान देखने को मिल रहा है। अभी 243 में 143 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। जिसमें महागठबंधन 80 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए 59 सीटों पर पर ही आगे चल रहा है।

हाई प्रोफाइल सीटों का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.