Assembly elections : बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी, अमित शाह भी हैं मौजूद

जेपी नड्डा के आवास पर जारी है बैठक।
बीजेपी केंद्रीय समिति की आज शाम को बैठक होगी।

<p>प्रत्याशियों के चयन को लेकर जारी है माथापच्ची।</p>
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर कोर ग्रुप की बैठक जारी है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। इस बैठक के बाद शाम में बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक जारी है।
प्रत्याशियों के चयन को लेकर जारी है माथपच्ची

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च और एक अप्रैल को क्रमश पहले और दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों में 30-30 सीटों पर मतदान होने हैं। इन्हीं सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक का सिलसिला जारी है। दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नंदीग्राम विधानसभा सीट भी आती है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। ये चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे। मतगणना दो मई को होनी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.