राजनीति

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान, कहा – खेती किसानी पर न हो राजनीति

कृषि कानूनों को लेकर 3 दिसंबर को हम करेंगे किसानों से बात।
किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार कर रही है हर संभव प्रयास।

नई दिल्लीNov 26, 2020 / 03:05 pm

Dhirendra

कृषि कानूनों को लेकर 3 दिसंबर को हम करेंगे किसानों से बात।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली चलो मार्च आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान की बेहतरी को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। खेती किसानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि कृषि कानून किसानों के खिलााफ न होकर हित में है। इस बात को समझने की जरूरत है। इस मामले में विरोधियों के दुष्प्रचार में देशभर के किसान न आएं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम 3 दिसंबर को किसानों के साथ बात करेंगे।
दिल्ली के पास पहुंचे आंदोलनकारी किसान, ड्रोन से रखी जा रही है नजर

दिल्ली की सीमा सील

बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर देशभर में किसानों को विरोध जारी है। पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली चलो मार्च के तहत दिल्ली के काफी करीब पहुंच चुके हैं। किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। शांति और सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बलों के साथ दिल्ली पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।

Home / Political / कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान, कहा – खेती किसानी पर न हो राजनीति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.