मृत कौवे खाने से कुत्तों की मौत, पीलीभीत में बर्ड फ्लू की दहशत

पशुपालन विभाग को सूचना मिलनेेे के बाद विभाग मुस्तैद हो गया

<p>मृत कौवे खाने से कुत्तों की मौत, पीलीभीत में बर्ड फ्लू की दहशत</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पीलीभीत. पीलीभीत जिले में मृत कौवे खाने से आधा दर्जन कुत्तों की मौत होने ये शहर में बर्ड फ्लू की दहशत फैल गई। पशुपालन विभाग को सूचना मिलनेेे के बाद विभाग मुस्तैद हो गया।
प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से 2 भट्ठा मजदूरों की मौत, दो की हालात गंभीर

मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर का है। एक सप्ताह पहले बर्ड फ्लू का केस मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गुरुवार शाम शेरपुर रोड पर पूरनपुर देहात में दो दर्जन कौओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन मृत कौए के खाने के बाद आधा दर्जन कुत्तों की मौत हो गई। इस मौत की खबर से बर्ड फ्लू की आशंका फैल गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पशु पालन विभाग को इसकी जानकारी दी गई।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पूरनपुर डा. राजीव मिश्रा ने बताया कि, कुछ कौओं और कुत्तों के मरने की सूचना मिली है। प्रथम दृष्टया प्वाइजन से मौत होना लगता है। फिर भी टीम को भेजा गया है। जांच की जा रही है। सैंपल भी जांच के लिए भेजा जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.