सांझी ने कथक के जयपुर घरानें की दिखाई खूबसूरती

– ऑनलाइन कार्यक्रम ‘आमद’ में दी प्रस्तुति

<p>सांझी ने कथक के जयपुर घरानें की दिखाई खूबसूरती</p>
जयपुर. इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कथक डांस एंड म्यूजिक की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम की सीरीज ‘आमद’ में युवा नृत्यांगना सांझी दीक्षित रूबरू हुई। उन्होंने फेसबुक पेज पर ऑनलाइन कथक की प्रस्तुति देते हुए जयपुर घराने के कथक की खूबसूरती को साकार किया। आयोजक कथक गुरु श्वेता गर्ग ने बताया कि यह कार्यक्रम उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। श्वेता की शिष्या सांझी ने सर्वप्रथम शिव स्त्रोत ‘नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय’ पर प्रस्तुति दी। इसके बाद जयपुर घराने के शुद्ध कथक दर्शाया, इसमें आमद, ठाठ, त्रिपल्ली, घूंघट की गत, बेदम तिहाई, चक्करों का तोड़ा, लडी और जुगलबंदी खास रही। कार्यक्रम के अंत में तराना ‘दीम ता ता नूम’ की प्रस्तुति देते हुए ऑनलाइन देख रहे दर्शकों से तालियां बटोरी। इससे पहले भी सांझी कई कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां दे चुकी है और कई अवॉर्ड जीत चुकी है। हालही में उदयपुर में आयोजित एक कॉम्पीटिशन में भी इन्होंने प्राइज जीता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.