पत्रिका प्लस

‘ऑल इंडिया स्क्रेप मैटल आर्ट सिम्पोजियम’ में शिरकत करेंगे जाने-माने आर्टिस्ट

26 फरवरी से 7 मार्च तक होगा आयोजन, 10 आर्टिस्ट्स भारतीय जानवरों एवं पक्षियों की कलाकृतियां बनाएंगे

जयपुरFeb 25, 2020 / 09:37 pm

Anurag Trivedi

‘ऑल इंडिया स्क्रेप मैटल आर्ट सिम्पोजियम’ में शिरकत करेंगे जाने-माने आर्टिस्ट

जयपुर. हेल्प इन सफरिंग की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में ऑल इंडिया स्क्रेप मैटल आर्ट सिम्पोजियम का आयोजन किया जाएगा। 26 फरवरी से 7 मार्च तक चलने वाली इस सिम्पोजियम में देशभर के १० कलाकार स्क्रेप मैटल का उपयोग कर भारतीय जानवरों एवं पक्षियों की कलाकृतियां बनाएंगे। सिम्पोजियम के समापन पर कलाकारों बनाई गई इन कलाकृतियां को इंटरनेशनल ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा। इस ऑक्शन से प्राप्त धनराशि को ‘हेल्प इन सफरिंगÓ संस्था को चैरिटी में दिया जाएगा। एनजीओ की मैनेजिंग ट्रस्टी टिम्मी कुमार ने बताया कि सिम्पोजियम को यादगार बनाने व जयपुर शहर के लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए टॉक शो का आयोजन भी किया जाएगा। सिम्पोजियम में अंकित पटेल, सन्नी श्रीधर, रतन साहा, हंसराज चित्रभूमी, अप्पलाराजू सुरकला, रमनदीप, प्रफुल सिंह, सूर्या व रितु सिंह, पद्मिनी सिंह चौहान व योगेश प्रजापति जैसे प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे।
स्कूल के बच्चों से शेयर करेंगे अनुभव
मूर्तिकार अंकित पटेल ने कहा कि सिम्पोजियम के बाद बच्चों के लिए 14 दिवसीय कैम्प भी आयोजित किया जाएगा। इस कैम्प में 10 स्कूलों के 30० से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे। इस कैम्प की बची हुई सामग्री का उपयोग कर बच्चे स्क्रेप फॉरेस्ट का एक स्थाई इंस्टॉलेशन बनाएंगे। रीड्यूस, रीयूज व रीपरपज के सिद्धांतों पर आधारित सस्टेनेबल जीवनशैली को बढ़ावा देना इस इंस्टालेशन का मुख्य उद्देश्य है। गुजरात के सन्नी श्रीधर ने बताया कि राजस्थान का मौसम स्क्रेप आर्ट के बेहद अनुकूल है क्यों कि यहां का मौसम शुष्क है, जिससे मेटल का करोजन नहीं होता और आर्ट वर्क अधिक समय तक बने रहते हैं। प्रफुल सिंह ने बताया कि सिम्पोजियम के दौरान वे रॉड एवं पाईप जैसे स्क्रेप मैटेरियल का उपयोग कर इंडियन राइनोसरस का इंस्टॉलेशन बनाएंगे। हंसराज चित्रभूमी ने कहा कि उन्हें स्क्रेप में वेस्ट नहीं बल्कि कला दिखाई देती है। हंसराज ने आगे बताया कि सिम्पोजियम में आर्ट इंस्टालेशन बनाने के लिए उन्होंने होटल के विभिन्न वेन्यूज से 1 टन से अधिक स्क्रेप इक_ा किया है। इस सिम्पोजियम में फाइन आट्र्स के स्टूडेंट भी हिस्सा लेकर स्क्रेप से कलाकृतियां बनाना सीखेंगे।

Home / Patrika plus / ‘ऑल इंडिया स्क्रेप मैटल आर्ट सिम्पोजियम’ में शिरकत करेंगे जाने-माने आर्टिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.