पत्रिका प्लस

एक एथलीट की तरह दो साल तक पूरा प्रोटोकॉल अपनाया : फरहान

‘तूफान’ फिल्म के प्रमोशन के तहत फरहान, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और मृणाल पांडे्य रूबरू
 

जयपुरJul 13, 2021 / 06:44 pm

Anurag Trivedi

एक एथलीट की तरह दो साल तक पूरा प्रोटोकॉल अपनाया : फरहान

अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 16 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म ‘तूफान’ के प्रमोशन के सिलसिले में एक्टर फरहान अख्तर, डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा और एक्ट्रेस मृणाल पांडे्य मीडिया से रूबरू हुए। फरहान ने कहा कि इस फिल्म में मेरा किरदार एक बॉक्सर का है, जो स्ट्रीट से बॉक्सिंग रिंग तक पहुंचता है। इसकी प्रिपरेशन के लिए मैंने दो साल मेहनत की, एक एथलीट जिस तरह स्पोट्स से जुड़े पूरे प्रोटाकॉल अपनाता है, वैसे ही मैंने भी एक-एक रूल को फॉलो किया है। यहां तक की ऐसी बहुत सी चीजों और फूड को छोडऩा पड़ा, जो मुझे बेहद पसंद था। ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद यह मेरी दूसरी स्पोट्स फिल्म थी, ऐसे में मुझ पर एक प्रेशर यह भी था कि पहली फिल्म में की गई मेहनत से ज्यादा इसमें करूं, ताकि दर्शकों को कुछ अलग अहसास करवा सकूं।
काफी कुछ सीखने को मिला

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा कि जब पहली बार राकेश सर से मिली थी, उन्होंने पूरे टाइम मेरे और फैमिली के बारे में पूछा। यह मेरे लिए बहुत खास लम्हा था, जब घर पहुंची और पापा को इस बारे में बताया तो वे भी बहुत खुश हुए। फिल्म में इतने बड़े निर्देशक और एक्टर साथ जुड़े थे, ऐसे में दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला। फरहान किस तरह अपने किरदार को मजबूत बनाते हैं और मेहरा सर किस तरह कहानी को एक असरदार बनाते हैं, यह समझना बहुत खास रहा। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि इस फिल्म का आइडिया सबसे पहले फरहान के पास ही आया था और जब उन्होंने इसका ब्रीफ किया तो ऐसा लगा कि मैं कहानी के साथ बात कर रहा हूं, ऐसे में हमने इस पर तुरंत काम शुरू कर दिया।

Home / Patrika plus / एक एथलीट की तरह दो साल तक पूरा प्रोटोकॉल अपनाया : फरहान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.