बाल कलाकारों ने वीडियो के जरिए दिया बड़ा मैसेज

चाइल्ड आर्टिस्ट आराध्या वर्मन और काव्या सोनी ने बनाया है वीडियो

<p>बाल कलाकारों ने वीडियो के जरिए दिया बड़ा मैसेज</p>
जयपुर. सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ में नजर आ रही चाइल्ड आर्टिस्ट आराध्या वर्मन का चाइना प्रोडक्ट्स को बैन करने को लेकर बनाया गया वीडियो काफी चर्चाओं में है। हालही में आराध्या ने चाइना प्रोडक्ट्स और एप्स को बैन करने को लेकर एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह लोगों से अपील कर रही है कि जिस तरह बॉर्डर पर सैनिक चाइना के सैनिकों से हमें बचाने में जुटे है, वैसे ही हम सभी भारतीय को उन सैनिकों का साथ देते हुए सभी चाइना प्रोडक्ट्स को यूज लेना बंद कर देना चाहिए। बाल कलाकार ने इंडियन इकॉनोमी को बढ़ावा देने के लिए स्वदेसी प्रोडक्ट्स को ही यूज देने की सलाह दी। आराध्या ने वीर सैनिकों को ट्रिब्यूट देते हुए भारतीय होने के नाते गर्व करने की बात भी की कही। इस वीडियो में दिखाया गया है कि आराध्या की बाते सुनकर बाल कलाकार काव्या सोनी प्रेरित होती नजर आती है और वह अपने पापा को कहती है कि अब वह भी चाइनीज टॉयज से नहीं खेलेगी और चाइनीज एप्स को भी नहीं देखेगी। इस वीडियो का डायरेक्शन ज्योति वर्मन ने किया है और इसकी एडिटिंग सोनाली ने की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.