अक्षित पुरी सोशल मीडिया से दे रहे फिटनेस के टिप्स

कोरोना काल में जब जिम और फिटनेस सेंटर बंद थे, अक्षित बनें मददगार
 

<p>अक्षित पुरी सोशल मीडिया से दे रहे फिटनेस के टिप्स</p>

जयपुर. कोरोना महामारी के बाद बंद हुए फिटनेस सेंटर और जिम के कारण लोगों की फिजिकल हेल्थ काफी प्रभावित हुई। ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक फिटनेस टिप्स पहुंचाने में जाने-माने फिटनेस एक्सपर्ट अक्षित पुरी ने काफी अच्छा काम किया। अक्षित ने बताया कि कोरोना के बाद जिम और सार्वजनिक स्थान बंद हो ग और लोगों का घर से बाहर एनिकलना भी मुश्किल हो गया, ऐसे में वर्क आउट पर ध्यान ना देने के कारण लोग मोटे होने लगे। गलत प्रकार से एक्सरसाइस करने के कारण कईयों को रिज़ल्ट्स नही मिल पा रहे थे। ऐसे में मैंने सोचा कि अगर लोग उन तक नही पहुंच सकते तो मैं लोगो तक पहुंचूंगा। मैंने सोशल व डिजिटल मीडिया का उपयोग करने का निर्णय लिया। सोशल मीडिया पर रोज़ कोई नई तरकीब, कोई टिप, नया वीडियो और व्यायाम के संबंधित आधुनिक और सरल जानकारी देता हूं। अक्षित कहते हैं कि फिटनेस एक चैलेंज नही है| ये डेली रुटीन है, अगर नही है तो होना चाहिए| इसीलिए पहला सुख निरोगी काया को माना गया है।

अक्षित ने बताया कि मैंने जिम वर्क आउट कम उम्र से ही शुरू की और 20 के होते होते बढ़िया बॉडी बना ली। इतने सालो का ये अनुभव बांटने का मन तो करता था पर व्यवसाय में उलझे रहने से समय नही मिल पता था| जब व्यवसाय ऑटो पायलट मोड पर आ गया, तब मैंने अपने पैशन को खुद का बिजनेस बनाने का तय किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.