भीलवाड़ा के अभिषेक जोशी ने जीती जेकेके की ऑनलाइन प्रतियोगिता

– ‘कोविड १९Ó महामारी के दौरान लॉकडाउन अवधि में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता

<p>,,,</p>
जयपुर. ‘कोविड १९Ó महामारी के दौरान लॉकडाउन अवधि में भी जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) अपने रचनात्मक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से निरंतर सक्रिय रहा है। जेकेके ने लॉकडाउन अवधि में दृश्यकला विधा (चित्र एवं प्रिन्ट्स) में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा मंगलवार को की। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भीलवाडा के अभिषेक जोशी ने जीता। द्वितीय पुरस्कार जयपुर की कृष्णा महावर और उदयपुर की वीरांगना सोनी ने जीता। तृतीय पुरस्कार टोंक के मनोज टेलर, सीकर के सुनील कुमार कुमावत और अजमेर के योगेश वर्मा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जयपुर के महेश राज, नव्या सोनी, नेहल वर्मा, सुरेन्द्र सिंह एवं विजयपालादित्य जॉंगिड़, उदयपुर की दीपिका माली, दौसा के राजेन्द्र प्रसाद मीणा को सांत्वना पुरस्कार मिला। शेष 105 चयनित प्रतिभागियों की सूची जवाहर कला केन्द्र की वेबसाइट पर शीघ्र ही अपलोड कर दी जाएगी।
मिली थी ५१७ प्रविष्टियां

जेकेके महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 517 प्रविष्टियां ई-मेल से प्राप्त हुई थी। इन सभी प्राप्त कलाकृतियों की जांच करने के बाद इनमें से 316 प्रविष्टियों को समिति के सम्मुख विचारार्थ रखी गई। इन में से समिति ने 118 प्रविष्टियों को विभिन्न श्रेणियों में चयनित किया गया। इनमें से 105 चयनित प्रविष्टियों को 2500 रुपए प्रति कलाकार, 7 सांत्वना पुरस्कार तीन हजार पांच सौ रुपए प्रति कलाकार, 3 तृतीय पुरस्कार 5 हजार प्रति कलाकार, 2 द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रुपए प्रति कलाकार एवं प्रथम पुरस्कार के रूप ें में 1० हजार रुपए दिए जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.