कार्टिस्ट की पहल पर ऑनलाइन नीलाम होगी 50 पेंटिंग्स

‘कार्टिस्ट अगेन्स्ट कोविड-19’ के तहत नीलामी से प्राप्त राशि को पीएम केयर्स फंड में किया जाएगा डोनेट

<p>कार्टिस्ट की पहल पर ऑनलाइन नीलाम होगी 50 पेंटिंग्स</p>
जयपुर. कोरोना के खिलाफ जंग में हर विधा के आर्टिस्ट और संस्थाएं आगे आकर सरकार के सहयोग करने की पहल कर रही है। ऑटोमोबाइल आर्ट पर काम कर रही संस्था कार्टिस्ट ने ‘कार्टिस्ट अगेन्स्ट कोविड-19Ó पहल की शुरुआत की है, इसमें संस्था की संग्रहित ५० पेंटिंग्स को ऑनलाइन नीलाम किया जाएगा। कार्टिस्ट के संस्थापक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि इस मुश्किल दौर में देश के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए पीएम केयर्स फंड में अपनी 50 पेंटिंग्स की राशि देने का फैसला किया है। कार्टिस्ट की ओर से 9 मई को इन पेंटिंग्स की 24 घंटे की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। इनकी बिक्री से आने वाला पूरा पैसा कोविड-19 से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड में डोनेट किया जाएगा।

कलाकारों की मदद के लिए एग्जीबिशन

कला पर ही आश्रित युवा कलाकारों की मदद के लिए उनकी एक ऑनलाइन आर्ट एग्जीबिशन आयोजित की जाएगी और ऑनलाइन ब्रिकी की जाएगी। इससे प्राप्त होने वाले पैसे को सीधे कलाकारों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा, ताकि इस कठिन समय में उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। हिमांशु ने बताया कि किशनगढ़ के रामकुमार , जयपुर के सुप्रिय शर्मा अपनी आर्ट स्टाइल के लिए जाने जाते थे, आज ये कलाकार इस दुनिया में मौजूद नहीं है, ऐसे में मेरे पास इनके कलेक्शन के कुछ आर्टवर्क एग्जीबिट कर, इनसे होनी वाली आय को सीधे कलाकारों के परिवार तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। इनके अलावा कुछ कलाकृतियां तीर्थ पटेल की भी शामिल की गई है।20 साल के तीर्थ पर ही परिवार की जिम्मेदारी है, ऐसे में उनकी कलाकृतियां भी शामिल की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.