पन्ना

आर्थिक तंगी से जूझ रहे MP के निजी विद्यालय, ऑनलाइन पढ़ाई बंद

प्राइवेट विद्यालय संचालक पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार कोचंद्रशेखर आजाद पार्क में एकत्रित हुए और वहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट भवन

पन्नाJul 13, 2021 / 02:49 am

Sonelal kushwaha

strike private school directors

पन्ना. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्य प्रदेश एवं सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के आह्वान पर पन्ना में भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पन्ना जिले के सभी प्राइवेट विद्यालय संचालक स िमलित रहे व पांच सूत्रीय मांगे। मांगों को लेकर सोमवार को पन्ना के स्थानीय चंद्रशेखर आजाद पार्क में सभी संचालक एकत्रित हुए और वहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट भवन जाकर मु यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। मांग की गई कि करोना के कारण विद्यालय बंद है इन्हें तत्काल खोला जाए एवं मान्यता नवीनीकरण जारी की जाए। बिना निरीक्षण और बिना परीक्षण के सीबीएससी बोर्ड की तरह मान्यता एवं संबद्धता शुल्क माफ किया जाए।
कोरोना महामारी की वजह से लगातार स्कूल बंद है ऐसी स्थिति में स्कूल संचालकों को भारी आर्थिक स्थिति से गुजारना पड़ रहा है। यदि उपरोक्त समस्याओं का अविलंब समाधान नहीं किया जाता तो दिनांक 12 तारीख से संपूर्ण प्राइवेट स्कूल संचालक अनिश्चित काल के लिए ऑफलाइन ऑनलाइन अध्यापन कार्य पूर्ण रूप से बंद रखेंगे।
इस प्रदर्शन में जिले भर के विद्यालय स िमलित रहे जिसमें जिला अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रवीण यादव, जिला अध्यक्ष गौरी शंकर कुशवाहा सोसायटी पार्क डायरेक्टर एसोसिएशन संरक्षक मनीष यादव ,नईम खान ,आनंद रमन द्विवेदी ,नीति प्रकाश चतुर्वेदी ,शंकर राजपूत ,प्रमित अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, अजय गढ़ हरिओम शुक्ला, रूप सिंह, अखिलेश दीक्षित ,आर्रबी पटेल, सत्यम सिंह, मनीष श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, सुशील, राकेश आदि रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.