पाली फिर अव्वल

एमसीएचएन दिवस मॉनिटरिंग

<p>पाली फिर अव्वल,पाली फिर अव्वल</p>
पाली. मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग में जिला पूरे प्रदेश में फिर प्रथम पायदान पर रहा है। जिले में जुलाई के प्रथम गुरुवार को 442 आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क व सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ एमसीएचएन डे मनाया गया। इसमें ऑनलाइन मॉनिटरिंग में 71.72 प्रतिशत अंक हासिल कर पाली पहले व 61.23 प्रतिशत के साथ सीकर दूसरे नम्बर पर रहा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उजमा जबीन ने बताया कि एमसीएचएन दिवस पर 1669 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर टीकाकरण किया गया। जबकि 4495 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
एमसीएचएन डे पर ये की गई जांचे
गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के तहत हिमोग्लोबिन, वजन, मूत्र, मधुमेह, लम्बाई, ब्लड प्रेशर व पेट की जांच

हाइरिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को पौष्टिक आहार का सेवन करने तथा नौ जुलाई को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सक को जांच करवाने को कहा गया। इसके साथ ही बच्चों का टीकाकरण किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.