VIDEO : गांवाशाही गेर नृत्य में थिरके युवाओं के कदम

-पाली जिले के मगरा क्षेत्र के बांसौर ग्राम पंचायत के गोलकी गांव में हुआ गांवशाही गेर [ Ganvshahi Ger ] का आयोजन-आसपास के कई गांवों के लोग हुए शामिल

<p>VIDEO : गांवाशाही गेर नृत्य में थिरके युवाओं के कदम</p>
पाली/धनला। जिले के धनला-जोजावर मगरा क्षेत्र के बांसौर ग्राम पंचायत के गोलकी गांव में श्री नाथजी महाराज की गांवाशाही गेर नृत्य का आयोजन हुआ। जिसमें ढोल-थाली और नगाड़ों की समोहक ध्वनि के साथ हाथों में लकडिय़ा लेकर युवाओं के कदम घंटों तक थिरके।
गेरियों के नृत्य को देखने मगरा क्षेत्र के कई गांवों से ग्रामीण पहुंचे। परंपरागत गेर नृत्य के आयोजन को लेकर ग्रामीणों का उत्साह परवान पर दिखाई दिया। कार्यक्रम में आयोजकों की ओर से भाटी परिवार के नाथुसिंह, करमसिंह, मानसिंह, सोहनसिंह ठेकेदार, किशनसिंह, गेनसिंह, भगतसिंह, हजारीसिंह सहित समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया।
युवाओं को कर रहे हैं प्रेरित
आयोजन से जुड़े सोहनसिंह गोलकी ने बताया कि मगरा क्षेत्र के रावत समाज भाटी बाहुल्य छोटे से गांव गोलकी में इस प्रकार का आयोजन सराहनीय प्रयास है। इसमें पुरे गांव का सहयोग रहता है। इस सांस्कृतिक विरासत की परंपरा को बनाए रखने के लिए हम युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे है, ताकि यह आयोजन आगे भी बरकरार रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.