पाली

जिला प्रशासन ने गेंद सरकार के पाले में डाली, यहां धरातल पर निर्माण बेरोकटोक जारी

सोजतरोड में बायलॉज को ताक पर रखकर बनाई जा रही बहुमंजिला इमारत

पालीOct 22, 2021 / 09:36 pm

Rajeev

जिला प्रशासन ने गेंद सरकार के पाले में डाली, यहां धरातल पर निर्माण बेरोकटोक जारी

पाली/सोजतरोड. सोजतरोड कस्बे में बिल्डिंग बायलॉज को ताक पर रखकर बनाई जा रही बहुमंजिला इमारत के मामले में जन सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत के बाद जिला प्रशासन के दखल पर दो माह पहले सोजत बीडीओ ने रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें स्वीकार किया गया था कि ग्राम पंचायत के कुछ दूरी पर लड्ढा कॉलोनी में बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। जो कि आठ मंजिला है। साथ ही ये भी बताया गया था कि ग्राम पंचायत से तो घर निर्माण के लिए ही स्वीकृति ली गई थी, लेकिन भूखंड मालिक ने यहां पर बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत का निर्माण कर दिया। हैरत की बात तो ये है कि रिपोर्ट में भले ही निर्माण कार्य बंद बताने का दावा किया गया था। जबकि हकीकत ये है कि यहां पर कार्य रुका ही नहीं। वर्तमान मेे भी यहां धड़ल्ले से कार्य चल रहा है। जो कि अब अंतिम चंरण में है। इसके बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से प्रशासन की मंशा पर ही सवालिया निशान उठने लगे हैं।
दरअसल, कस्बे की पॉश कॉलोनी में शुमार लड्ढा कॉलोनी में आठ मंजिला इमारत का निर्माण चल रहा है। जबकि प्रशासन इस निर्माण कार्य को रुकवाने का दावा कर चुका है। ये बिल्डिंग क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मकानों से सटकर बनी इमारत के कारण आसपास रहवासी लोगों का छत पर सोना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासी स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके थे, लेकिन समाधान नहीं मिला। क्षेत्र के सत्यनारायण सैन, ओमप्रकाश जोशी, कुणाल जोशी, पारसमल मेवाड़ा सहित अन्य ने आवाज उठाई और राजस्थान सरकार के जनसम्पर्क पोर्टल के जरिए इस मामले को प्रशासन के ध्यान में लाया था, तब सोजत पंचायत समिति की विकास अधिकारी सुनीता परिहार ने नौ जुलाई 2021 को जांच कमेटी गठित बनाई थी और ये रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद को भी सौंपी। हालांकि, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस बिल्डिंग पर कार्रवाई के लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगने की बात कही थी। लेकिन, अभी तक इस मामले में कोई खास कदम नहीं उठाया गया है। जब जांच की तब अधिकांश हिस्से पर प्लास्टर था, अब बिल्डिंग का रंग रोगन भी हो चुका है।

Home / Pali / जिला प्रशासन ने गेंद सरकार के पाले में डाली, यहां धरातल पर निर्माण बेरोकटोक जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.