बच्चे पानी में उतरे और जीत का लहराया परचम

तैराकी प्रतियोगिता में झलका उत्साह

<p>बच्चे पानी में उतरे और जीत का लहराया परचम</p>
पाली. 65वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता छात्र/छात्रा 17 व 19 वर्ष बुधवार को वंदे मातरम् सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शुरू हुई। इसका उद्घाटन प्रतियोगिता पर्यवेक्षक प्रदीप कच्छवाह की उपस्थिति में दीप जलाकर व झण्डारोहरण कर किया गया। प्रधानाचार्य सुरेन्द्रसिंह ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ा। निर्णायक संयोजक चैनसिंह राठौड़, निर्णायक तुलसाराम पनुसा, सत्यनारायण सैनी, नन्दकिशोर शर्मा, रजनी चुघ, धीरज कुमार, दिलीपसिंह, गणाराम, कानाराम, बगावतसिंह व हिम्मतसिंह भाटी रहे।
प्रतियोगिता के छात्र वर्ग 17 वर्ष की 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम गर्वित राठौड़ पाली, द्वितीय भगवतसिंह रड़ावास, 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम भगवतसिंह रडावास, द्वितीय महेन्द्र भैसाणा, 100 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम अमराराम टेवाली, द्वितीय आदेश मेहता तथा 200 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम रोहित सीरवी पाली, द्वितीय डायाराम टेवाली रहे। इसी तरह छात्रा वर्ग 50 व 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम अनन्या डीपीएस रही।
19 वर्ष में इन्होंने दर्ज की जीत
19 वर्ष 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम विकास पाली, द्वितीय चेतन चाड़वास, 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम पूरण टेवाली, द्वितीय समरजीत पाली, 200 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम चेतन सेवदा चाड़वास, द्वितीय विकास डीपीएस पाली तथा 100 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम प्रकाश भाकरी, द्वितीय महेश टेवाली रहे। प्रतियोगिता में गुरुवार को भी इवेंटस आयोजित किए जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.