पाली

VIDEO : कर्फ्यू के लिए झोंकी ताकत, एक हजार पुलिसकर्मी गश्त पर

– आज व कल कर्फ्यू की पालना के लिए हर स्तर पर पुलिस के प्रयास- शहर सहित कस्बों में दिन-रात हो रही गश्त

पालीApr 17, 2021 / 09:16 am

Suresh Hemnani

VIDEO : कर्फ्यू के लिए झोंकी ताकत, एक हजार पुलिसकर्मी गश्त पर

पाली। कोविड को लेकर सरकार की ओर से शनिवार व रविवार को कर्फ्यू की घोषणा के बाद पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने शुक्रवार शाम पांच बजे से ही जिले में बाजार बंद करवा दिए। पाली शहर में तीन सौ व पूरे जिले में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी सडक़ पर गश्त कर रहे हैं। पाली, सोजत, रायपुर मारवाड़, जैतारण, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, रोहट, सुमेरपुर, रानी, फालना, बाली, देसूरी, तखतगढ़, सादड़ी सहित कस्बों में पुलिस ने निगरानी बढ़ाते हुए थानाधिकारियों को सतर्क कर दिया है। सोमवार सुबह तक हर रोज तीन शिफ्ट में ये पुलिसकर्मी गश्त करेंगे। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली ब्रजेश सोनी पूरे जिले में निगरानी रख रहे हैं।
दूध की दुकानें भी करवाई बंद
कोविड गाइड लाइन के बावजूद पुलिस ने पाली शहर में शुक्रवार शाम को दूध की दुकानें भी बंद करवा दी। इससे लोग खासे परेशान रहे। पाली शहर में पुलिस उपाधीक्षक निशांत भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी गौतम जैन, औद्योगिक क्षेत्र थानाधिकारी सवाई सिंह, टीपी नगर थाना प्रभारी विकास कुमार पाली शहर में कर्फ्यू की पालना करवा रहे हैं।
शादियों को लेकर प्रवासी आने लगे, निगरानी नहीं
इधर, मारवाड़ में शादियों का सीजन भी है। साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना अधिक फैलने पर वहां रहने वाले प्रवासी पाली पहुंचने लगे हैं, ये प्रवासी निजी वाहनों से आ रहे हैं। इन पर जिला प्रशासन व पंचायत स्तर पर किसी तरह की निगरानी नहीं हो रही है। उन्हें क्वॉरंटीन भी नहीं किया जा रहा है, जो खतरनाक है। इससे कोरोना फैलने का डर है।

Home / Pali / VIDEO : कर्फ्यू के लिए झोंकी ताकत, एक हजार पुलिसकर्मी गश्त पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.