पाकिस्तान

सेना से विवाद के बीच इमरान खान दूसरी मुसीबत में फंसे, अब कोई देश नहीं दे रहा कर्ज

इमरान खान नए पाकिस्तान का वादा कर सत्ता में आए थे। मगर उनके आने के बाद से पाकिस्तान अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस संकट से उबरने के लिए आतंकियों को पहान देने के लिए मशहूर पाकिस्तान को 51.6 अरब अमेरिकी डॉलर की बाहरी मदद की जरूरत है।
 

Oct 20, 2021 / 08:13 am

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक के बाद एक नई मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं। पहले आईएसआई चीफ की नियुक्ति को लेकर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा से लड़ाई मोल ले ली और अब कंगाली से परेशान पाकिस्तान को कोई देश कर्ज नहीं दे रहा। ऐसे में वहां के हालात खराब होते जा रहे हैं।
इमरान खान नए पाकिस्तान का वादा कर सत्ता में आए थे। मगर उनके आने के बाद से पाकिस्तान अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस संकट से उबरने के लिए आतंकियों को पहान देने के लिए मशहूर पाकिस्तान को 51.6 अरब अमेरिकी डॉलर की बाहरी मदद की जरूरत है। जिससे वह दो साल (2021-23) के वित्त वर्ष में अपने देश की मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सके।
यह भी पढ़ें
-

बीते 9 महीने में अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन की अप्रूवल रेटिंग घटी, ओबामा के सलाह से चलाई जा रही सरकार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से बहुत काट-छांट के आकलन करने के बाद भी खस्ताहाल पाकिस्तान की बाह्य वित्तीय आवश्यकताएं वर्ष 2021-22 में 23.6 अरब अमेरिकी डॉलर रही थीं। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 28 अरब डॉलर हैं। पाकिस्तानी अधिकारी बाहरी वित्त पोषण आवश्यकताओं के अंतर को पाटने के लिए आईएमएफ के साथ एक कर्मचारी-स्तर के समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं।
पाकिस्तान विदेशी कर्जे में डूबे टॉप 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि अब पाकिस्तान डेबिट सर्विस सस्पेंशन एनीशिएटिव (डीएसएसआई) के दायरे में आ गया है। इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान पर अब इतना विदेशी कर्ज हो चुका है कि उसे अब उधार नहीं दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
-

अफगानिस्तान में हिंसा और गरीबी का दौर, रोटी के लिए बच्चों को बेच रहे मां-बाप

विश्व बैंक की रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान का विदेशी कर्ज आठ फीसदी बढ़ा है। इसी साल जून में एक रिपोर्ट आई थी जिससे पता चला था कि इमरान सरकार ने विश्व बैंक से 442 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज लिया था। पाकिस्तान को कर्ज देने वाले विश्व बैंक और एशियन डेवलेपमेंट बैंक भी हैं। इन वैश्विक कर्जदाताओं की मदद से पाकिस्तान की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जाता है। यह कर्जदाता एजेंसियां आगे चलकर पाकिस्तान की रेटिंग को और कम कर सकती हैं।

Home / world / Pakistan / सेना से विवाद के बीच इमरान खान दूसरी मुसीबत में फंसे, अब कोई देश नहीं दे रहा कर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.