आईओसी चीफ से मिली नीता अंबानी, ये महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा सामने

Nita Ambani ने IOC अध्यक्ष थॉमस बाक से ल्यूसाने में की मुलाकात
ल्यूसाने में आयोजित हो रहा है आईओसी का 134वां सत्र
भारत ने 1983 में की थी आईओसी सत्र की मेजबानी की थी

सीरीज जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने बस में किया जोरदार डांस, VIDEO हुआ वायरल

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ( ioc ) की सदस्य नीता अंबानी ( Nita Ambani ) ने मंगलवार को ल्यूसाने में आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक से मुलाकात की। इस दौरान नीता अंबानी के साथ भारतीय ओलम्पिक संघ ( IOA ) के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा भी मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान नीता अंबानी ने थॉमस बाक के सामने 2023 में मुम्बई में आईओसी बैठक की मेजबानी का प्रस्ताव भी रखा। अंबानी और बत्रा ने ल्यूसाने में चल रहे आईओसी के 134वें सत्र से इतर बाक से मुलाकात की।

सीरीज जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने बस में किया जोरदार डांस, VIDEO हुआ वायरल

इस सत्र से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी भी बुधवार को आने वाली है। बत्रा का बुधवार को होने वाले सत्र में आईओसी का सदस्य चुना जाना तय है।

बत्रा ने कहा, “मुझे लगता है कि जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब भारत के लिए ओलम्पिक परिवार के साथ इस दिवस को मनाना बेहतर होगा।”

Brian Lara बुधवार को हो सकते हैं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

आपको बता दें कि भारत ने भी इस सत्र की मेजबानी के लिए भी प्रस्ताव रखा था लेकिन इटली से हार गया था। हालांकि बाद में इटली ने भी इस सत्र की मेजबानी से हाथ खिंचा लिया था।

गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले नई दिल्ली में 1983 में आईओसी सत्र की मेजबानी की थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.