अन्य खेल

Champions Showdown Chess: जीत की हैट्रिक से कार्लसन नें बनाई बढ़त, दो हार के बाद 5वें स्थान पर खिसके हरिकृष्णा

HIGHLIGHTS

Champions Showdown Chess 2020: चैम्पियन शो डाउन ऑनलाइन सुपर ग्रांड मास्टर रैपिड टूर्नामेंट के दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेग्नस कार्लसन ( World Champion Magnus Carlsen ) लगातार तीन मुकाबले जीत कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा सेंट लुईस रैपिड और ब्लिट्ज आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में दो हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

नई दिल्लीSep 18, 2020 / 05:43 pm

Anil Kumar

Champions Showdown Chess: Magnus Carlsen leads with a hat-trick of wins, Harikrishna slips to 5th place after two defeats

सेंट लुईस। अमरीका के सेंट लुईस में चल रहे चैम्पियन शो डाउन ऑनलाइन ( Champions Showdown Chess ) सुपर ग्रांड मास्टर रैपिड टूर्नामेंट के दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेग्नस कार्लसन ( World Champion Magnus Carlsen ) ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार तीन मुकाबले जीत कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा सेंट लुईस रैपिड और ब्लिट्ज आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में दो हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

मेग्नस कार्लसन दूसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले काफी कॉन्फिडेंड नजर आ रहे थे और खेल शुरू होने के साथ ही पूरे लय में दिखे। दूसरे दिन हुए तीनों मुकाबलों में कार्लसन अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने अपने बुद्धि कौशल से तीनों मुकाबलों को अपने नाम कर लिया।

शतरंज के बेताज बादशाह मैग्नस कार्लसन ने कहा कि उन्हें क्रिकेट में काफी कुछ सीखना है

पहले मुकाबले में कार्लसन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को गुर्न्फ़ील्ड ओपेनिंग में 34 चालों में मात दी, तो वहीं काले मोहरों से खेलते हुए अमरीका के दोमिंगेज पेरेज को फिलिडर ओपनिंग मे 41 चालों में हराया।

तीसरे मुकाबले में कार्लसन ने काले मोहरों से खल रहे हमवतन पेंटाला हरिकृष्णा को 31 चालों के अंदर ही हरा दिया। पेंटाला की कारो कान ओपेनिंग कार्लसन के सामने महज 31 चालों में ही बिखर गई और उन्हें हार स्वीकार करनी पड़ी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7w9ptz

9 अंक के साथ पहले पायदान पर कार्लसन

आपको बता दें कि हरिकृष्णा कल तक सबसे आगे चल रहे थे। पहले दिन खेल की शुरूआत के पहले तीन दौर में हरिकृष्णा ने जीत दर्ज की। उसके बाद चौथे दौर में रूस के इयान नेपोंनियची से हरिकृष्णा को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद उन्होंने पांचवें दौर में लेवोन आरोनियन से ड्रॉ मुकाबला खेला, जबकि पांचवें दौर में हमवतन कार्लसन से भी हार गए।

शतरंज : एशिया के पहले ग्रैंड स्लैम टूर में आनंद, कार्लसन फिर होंगे आमने-सामने

दूसरे दिन अंक तालिका में अमरीका के वेसली सो नेपोंनियची के साथ बेहतर करते नजर आए। राउंड 6 के बाद मेग्नस कार्लसन 9 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि 8 अंक के साथ नेपोंनियची और वेसली सो सयुंक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। लेवोन आरोनियन 7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर, 6 अंक के साथ हरिकृष्णा छठे स्थान पर, 5-5 अंकों के साथ अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक, जेफ्री जियांग और हिकारु नाकामुरा पांचवें स्थान पर, चार अंकों के साथ दोमिंगेज पेरेज चौंथे स्थान पर और अलीरेजा फिरौजा 3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। फिलहाल टूर्नामेंट में अंतिम दिन तीन राउंड खेले जाने हैं। इन तीन राउंड में जीत दर्ज कर कोई भी खिलाड़ी चेंपियंस बन सकता है।

19 सितंबर को होगा टूर्नामेंट का समापन

आपको बता दें कि प्रत्येक रैपिड गेम में एक जीत दो अंकों के बराबर होती है, जबकि ड्रॉ होने पर एक खिलाड़ी को एक 1 अंक प्राप्त होता है।

इस टूर्नामेंट में दस खिलाड़ी हैं, जो 9 रैपिड गैम्स के जरिए 250,000 अमरीकी डॉलर के इनामी राशि के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 18वां ब्लिट्ज गेम पांच दिनों तक खेला जाएगा। अमरीका के सेंट लुइस शतरंज क्लब द्वारा इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया है, जिसका समापन 19 सितंबर को होगा।

Home / Sports / Other Sports / Champions Showdown Chess: जीत की हैट्रिक से कार्लसन नें बनाई बढ़त, दो हार के बाद 5वें स्थान पर खिसके हरिकृष्णा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.