आईएसएसएफ वर्ल्ड कपः अभिषेक वर्मा ने गोल्ड और सौरभ चौधरी ने ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना

पदक तालिका में पहले नंबर पर काबिज है भारत।

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजिनत हो रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के दो युवा निशानेबाजों अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई।

भारत ने अब तक इस वर्ल्ड कप में कुल चार मेडल जीत लिए हैं। इससे पहले संजीव राजपूत ने पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में सिल्वर और ईलावेनिल वालारिवन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

वर्मा ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल में कुल 244.2 अंक हासिल किए जबकि चौधरी ने 221.9 अंक अर्जित करते हुए पदक जीता। दूसरे नंबर पर रहकर तुर्की के इमाइल केलेस ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने कुल 243.1 अंक हासिल किए।

भारत इस टूर्नामेंट की पदक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है। वहीं दूसरे पायदान पर संयुक्त रूप से क्रोएशिया और हंगरी मौजूद हैं। दोनों देशों ने एक-एक गोल्ड मेडल जीता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.