आत्म-दर्शन : तकनीक और बच्चे

टीवी पर कोई खूबसूरत दुनिया बनाने की बात करता है, तो कोई उसे बम से उड़ाने की। बच्चा लगातार अगर ऐसी अलग-अलग तरह की और अस्त-व्यस्त चीजों को देखेगा तो उसके दिमाग पर इसका अच्छा असर नहीं पड़ेगा।

<p>आत्म-दर्शन : तकनीक और बच्चे</p>

सद्गुरु जग्गी वासुदेव

आपके बच्चे पर सिर्फ आपका ही असर नहीं होता, बल्कि तमाम दूसरी ताकतें भी उन पर असर डालती हैं। इनमें शिक्षक आते हैं, लेकिन उनका असर बेहद कम हो गया है। आपके बच्चे के दोस्त, सोशल मीडिया, टीवी और कई दूसरी चीजें बहुत असर डालती हैं। आपका असर कम हो रहा है। आज आपका तीन साल का बच्चा टीवी से चिपका रहता है।

टीवी पर कोई खूबसूरत दुनिया बनाने की बात करता है, तो कोई उसे बम से उड़ाने की। बच्चा लगातार अगर ऐसी अलग-अलग तरह की और अस्त-व्यस्त चीजों को देखेगा तो उसके दिमाग पर इसका अच्छा असर नहीं पड़ेगा। क्या आप अपने बच्चे के हाथ में तेज धार वाला चाकू दे देंगे? आज आपके पास जो तकनीक है, उसकी धार चाकू से भी ज्यादा तेज है। आपको यह पक्का करना होगा कि ऐसी तकनीक से उसका परिचय तब हो, जब उसकी परिपक्वता का स्तर उस तकनीक को संभालने लायक हो जाए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.