Patrika Opinion : वैकल्पिक ऊर्जा को किफायती बनाना होगा

– ऊर्जा के जिन वैकल्पिक स्रोतों के इस्तेमाल की तरफ कदम बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उन्हें हासिल करने में अब पहले से ज्यादा समय लग सकता है।

<p>Patrika Opinion : वैकल्पिक ऊर्जा को किफायती बनाना होगा</p>

दुनिया ने कोरोना महामारी पर, धीरे-धीरे ही सही, नियंत्रण हासिल कर फिर से मुस्कुराना शुरू कर दिया है। इस सुखद अहसास के लिए निश्चित रूप से सावधानी भी जरूरी होगी। कहना ही होगा कि दुनिया अब पहले जैसी नहीं रह जाएगी। महामारी के प्रभाव में जीवन का हर क्षेत्र हमें बदलता हुआ दिखेगा। बिजली क्षेत्र भी उन्हीं में एक है। फिलहाल दुनिया घोर बिजली संकट से जूझ रही है। इसकी दो प्रमुख वजह हैं। एक तो यह कि कोरोनाकाल में कोयला खदानों का कामकाज काफी प्रभावित हुआ है और कोयले से चलने वाले बिजलीघरों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। दूसरी यह कि धरती को लंबे समय तक जीवन के अनुकूल बनाए रखने के लिए ऊर्जा के जिन वैकल्पिक स्रोतों के इस्तेमाल की तरफ कदम बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उन्हें हासिल करने में अब पहले से ज्यादा समय लग सकता है।

विडंबना देखिए कि कार्बन उत्सर्जन रोकने के लिए जिन कोयला आधारित बिजलीघरों को सरकारें हतोत्साहित कर रही थीं, अब उन्हें ही जोर-शोर से चालू रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि एक ओर वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्र को उतना विकसित नहीं किया जा सका है कि यह जैव ईंधन का स्थान ले सके, तो दूसरी ओर गैर-परंपरागत स्रोतों, जैसे सौर या पवन ऊर्जा, के इस्तेमाल की लागत फिलहाल इतनी ज्यादा है कि प्रोत्साहन के बावजूद अपेक्षानुसार आकर्षित नहीं कर पा रही है। ‘जले पर नमकÓ यह कि उत्पादन प्रभावित होने के कारण कोयला महंगा हो गया है। जिन बिजलीघरों को आयात के कोयले से चलाया जा रहा था, उनके समक्ष उत्पादन रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है। कई निजी बिजली उत्पादकों ने बिजली उत्पादन बंद कर दिया है क्योंकि आयातित कोयले से उत्पादित बिजली के लिए कोई ज्यादा रकम देने को तैयार नहीं है।

कोयला आधारित बिजली खपत के मामले में चीन पहले तो भारत दूसरे स्थान पर है। चीन ने पिछले दिनों सख्त फैसला करते हुए कोयला आधारित बिजलीघरों को 15 अक्टूबर से औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र के लिए बदलते बाजार मूल्यों पर बिजली बेचने की छूट दे दी है। यानी लागत ज्यादा तो बिजली की कीमत ज्यादा। चीन के लिए ऐसा करना आसान है, पर भारत की लोकतांत्रिक सरकार ऐसा फैसला कर लोकप्रियता कम नहीं कराना चाहेगी। भारत सरकार तो कोयले की कमी से बिजली उत्पादन पर असर भी मानने को तैयार नहीं है। समस्या का तात्कालिक समाधान भले ही निकाल लिया गया हो, पर स्थायी समाधान तब तक नहीं निकलेगा जब तक वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को ही मुख्य ऊर्जा स्रोत मानकर इसे सहज और किफायती नहीं बनाया जाता।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.