नोएडा

Lockdown: जानिए, आपके जिले में कितने बजे खुलेंगी दुकानें और कब होंगी बंद

Highlights:
-वेस्ट यूपी में सब्जी, राशन, फल, दूध व मेडिकल की दुकान के खुलने की अलग-अलग समय सीमा तय है
-नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है
-लोगों से घरों से बाहर न निकलने की भी लगातार अपील की जा रही है

नोएडाMar 25, 2020 / 01:02 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में 21 दिनों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। इस दौरान सिर्फ खाने-पीने व मेडिकल संबंधित दुकाने ही खुली रहेंगी। हालांकि इनके खुलने की समय सीमा भी प्रशासन द्वारा तय कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
Lockdown का असर, दोगुने से भी अधिक रेट पर मिल रहा नवरात्रि व्रत का ये सामान

दरअसल, वेस्ट यूपी की बात करें तो प्रत्येक जिले में सब्जी, राशन, फल, दूध व मेडिकल की दुकान के खुलने की अलग-अलग समय सीमा पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा तय की गई है। अधिकारियों की मानें तो ऐसा करने के पीछे लोगों को घर से बेवजह किसी भी समय बाहर न निकलने देना है। साथ ही दुकानों पर अगर लोग सामान लेने जा रहे हैं तो उन्हें भीड़ न लगाने की भी सलाह दी जा रही है।
यह भी पढ़ें
Lockdown: नोएडा के लोगों ने पेश की नजीर, इस तरह लिया दुकान से सामान

आइए जानते हैं किस जिले में कब खुलेगी दुकानें-

गौतमबुद्ध नगर- जिला प्रशासन द्वारा फिलहाल दुकानें खोलने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। हालांकि पुलिस ने थाना क्षेत्र वार दुकानों की समय सीमा तय की है। वहीं जनपद में दोपहर दो बजे तक बैंक खुल रहे हैं, जिनमें सिर्फ कैश ट्रांजेक्शन की जा रही हैं।
मेरठ- सुबह से दोपहर12 बजे तक चार से पांच घंटे के लिए सब्जी, राशन, दूध, फल की दुकानें खुलेंगी। दवाइयों की थोक दुकानें 10 से पांच बजे तक खुलेंगी। ठेले वाले दोपहर दो बजे तक ही गली-गली घूमकर सब्जी बेच सकेंगे। बैंकों में एक बजे तक ही लेनदेन होगा।
गाजियाबाद- जनपद में राशन, फल, सब्जी, दूध व मेडिकल की दुकानें खुली हुई हैं। फिलहाल इनके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।

मुरादाबाद- जनपद में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक दुकान खोलने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। इसके अतिरिक्त दुकान खुली मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।
हापुड़- जनपद में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे तक ही खुलेंगी।

शामली- जनपद में दुकानें सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक खुलेंगी।

सहारनपुर- दुकानें सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही खुलेंगी।
मुजफ्फरनगर- सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।

बिजनौर- फिलहाल जनपद में सभी दुकानें पूरी तरह से बंद कराई गई हैं। समय निर्धारण के लिए प्रशासन बैठक करेगा, जो कि गुरुवार से लागू होगा।
बुलंदशहर- जनपद में दुकानों के खुलने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। दिन में कई घंटे दुकानें खुल रही हैं।

Home / Noida / Lockdown: जानिए, आपके जिले में कितने बजे खुलेंगी दुकानें और कब होंगी बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.