IAS Officer : जानिये, आईएएस अफसर को मिलती है कितनी सैलरी, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे हैरान

IAS Officer Salary : आईएएस (IAS) रैंक वाले अभ्यर्थी ही प्रशासनिक व्यवस्था संभालते हैं, जो डीएम से लेकर कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) तक पदोन्नत हो सकते हैं। आईएएस अधिकारी का सबसे बड़ा पद कैबिनेट सचिव का होता है। आईएएस का सैलरी पैकेज भी पद की तरह आकर्षक होता है।

नोएडा. IAS Officer Salary : देश की सबसे टॉप सरकारी नौकरी भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) है। प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले युवा लाखों रुपये के अच्छे-अच्छे पैकेज छोड़कर आईएएस (IAS) बनना चाहते हैं। यही वजह है कि हर साल लाखों युवा अपने सपने को साकार करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की परीक्षा देते हैं। यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस, आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) अधिकारी बन सकते हैं। अक्सर सभी के मन में जिज्ञासा रहती है कि आखिर भारत की सबसे बड़ी नौकरी पाने वाले का वेतन कितना होता है और उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं? आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब लेकर आए हैं।
यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस रैंक पाने वाले अभ्यर्थियों को देश की नौकरशाही व्यवस्था में काम करने का मौका मिलता है। यूपीएससी पास करने वाले अभ्यर्थी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे 25 से अधिक वर्ग में सेवा दे सकते हैं। इनमें सबसे टॉप जॉब आईएएस है। आईएएस रैंक वाले अभ्यर्थी ही प्रशासनिक व्यवस्था संभालते हैं, जो डीएम से लेकर कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) तक पदोन्नत हो सकते हैं। आईएएस अधिकारी का सबसे बड़ा पद कैबिनेट सचिव का होता है।
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार ने किए दो आइपीएस के तबादले व 20 पीपीएस को दी तरक्की के साथ नई तैनाती

आईएएस की सैलरी

भारत की नौकरशाही व्यवस्था का हिस्सा बनने वाले आईएएस का सैलरी पैकेज भी पद की तरह आकर्षक होता है। इसके साथ ही उन्हें कई अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं भी दी जाती हैं। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार, आईएएस अफसर का मूल वेतन 56,100 रुपये और कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं। इस तरह आईएएस अधिकारी का कुल वेतन एक लाख रुपये से भी ज्यादा होता है। जबकि आईएएस की टॉप रैंक यानी कैबिनेट सचिव सैलरी ढाई लाख रुपये तक पहुंच जाती है, जो आईएस वर्ग में सर्वाधिक है।
ये सुविधाएं भी मिलती हैं

आईएएस अफसर (IAS Officer) को बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं, जिसमें महंगाई, यात्रा और घर का किराया भत्ता शामिल हैं। आईएएस के विभिन्न पे-बैंड होते हैं, जैसे जूनियर, सीनियर और सुपर टॉप। इन्ही पे-बैंड के आधार पर घर, खाना बनाने के लिए रसोइयां और सहायक अन्य स्टाफ मुहैया कराया जाता है। आईएएस के आवागमन के लिए गाड़ी के साथ चालक की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा पोस्टिंग के दौरान अन्य स्थानों पर भेजे जाने पर सरकारी आवास भी मिलता है।
यह भी पढ़ें- अब 5 लाख रुपये में मिलेंगे गाड़ी के VIP नंबर, परिवहन विभाग सोमवार से शुरू करने जा रहा बुकिंग
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.