UP के इस जिले में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, अब तक 9792 हुए डिस्चार्ज

Highlights
– बीते 24 घंटे 77 नए कोरोना के केस मिले, स्वास्थ हो कर 177 डिस्चार्ज हुए
– जिले में अब तक 11,419 संक्रमित, 9792 ने कोरोना को हराया, 1578 अस्पताल में

<p>Corona bombings: 302 infected in a day in bhilwara</p>
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है। वहीं नए मरीजों का ग्राफ गिरा है। जिसके कारण जिला प्रशासन राहत महसूस कर रहा है। जिले में जहां बीते 24 घंटे में 77 नए संक्रमित रोगी पाये गए हैं, वहीं 177 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,419 हो गया है। इनमें सक्रिय संक्रमित 1578 का विभिन्न कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन प्रक्रिया के तहत उपचार जारी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जहां सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 2004 होने से विभागीय अधिकारी चिंता में पड़ गए थे, वहीं अब एक बार फिर आंकड़ा कम होने लगा है। इसके अलावा नए संक्रमितों की संख्या भी 100 के कम हो गई है। जबकि 250 से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं। अब तक जिले में कुल 9792 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं मृत्युदर में भी कमी आई है। इस समय जिले का रिकवरी रेट 85 फीसद और मृत्युदर 0.4 हो गई है। वहीं सक्रिय रेट 17 से घटकर 13 फीसद हो गया है।
कोरोना पुलिसकर्मियों को अपना शिकार बना रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा पुलिस के एक अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) और तीन थानाध्यक्ष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है। जिनमें से 141 इलाज के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 75 का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.