Noida: कोरोना संक्रमित की संख्या दस हज़ार के पार, 24 घंटे में मिले 198 पॉजिटिव

Highlights
– अब तक 10,007 लोगों में महामारी की पुष्टि, 7968 ने जीती जिंदगी की जंग,
– 1990 का इलाज जारी, 48 कोरोना पीड़ितो ने दम तोड़
– कोरोना से बचाव की जानकारी देने वाला इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम करोना की चपेट में

<p>Two killed by corona in Bhilwara</p>
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 महामारी की चपेट में आने वालों का आंकड़ा अब पांच अंकों में पहुंच गया है। शनिवार को बीते 24 घंटे में 198 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10,007 हो गई है। जबकि 7968 लोगों ने महामारी को परास्त किया है। जिले में महामारी की चपेट में आने से अब तक 48 लोग दम तोड़ चुके हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 198 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 10,007 हो गया है। जबकि 117 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 7968 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 48 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 1990 लोगों का अभी जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोरोना का संक्रमण जिले के अत्याधुनिक सेक्टर-59 स्थित एचसीएल में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम तक भी पहुंच गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाह और डॉ. नीरज त्यागी कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में उपचाराधीन हैं। वहीं सीएमओ कार्यालय में भी कई कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण कामकाज बंद हो गया है। सैनिटाइजेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिरीष जैन भी संक्रमित हैं। फिलहाल सीएमओ ने डीएसओ की जिम्मेदारी डॉ. ललित कुमार को सौंपी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.