गौतमबुद्ध नगर: काबू में कोरोना, 24 घंटे में 72 संक्रमित, 70 स्वस्थ हुए

जिले में अब तक 6316 पॉजिटिव, 43 की मौत, 5433 ने महामारी को हराया, 826 का इलाज जारी
 

<p>Corona bomb explodes again, 94 patients now out in bhilwara</p>
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन कोरोना (Corona virus) को काबू में करने की ओर अग्रसर है। शुक्रवार का दिन मिलाजुला रहा। बीते 24 घंटे में 72 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6316 हो गई है जबकि 70 लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली। कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से जिले में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

शामली: एक दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला, पुलिस जांच में जुटी

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 72 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 6244 पहुंच गया है। जिले में महामारी से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

शूटिंग के लिए नोएडा आई युवती से शराब पिलाकर दुष्कर्म, साथी गिरफ्तार

आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 70 लोगों ने कोरोना को परास्त कर दिया। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5433 हो गई है। जबकि 826 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.