कोरोना मरीजों से मनमाने पैसे नहीं वसूल सकते प्राइवेट अस्पताल, इलाज की रेट लिस्ट हुई जारी

प्राइवेट अस्पतालों और लैब द्वारा अधिक पैसे वसूलने के मामले की शिकायतें आ रही थीं।गौतमबुद्ध नगर सीएमओ द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट का पत्र जारी किया गया है। अधिक पैसे वसूलने वाले अस्पतालों और लैब का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द।
 

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा। कोरोना वायरस (coronavirus) एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाने लगा है। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों (corona patients) की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसके चलते सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की रोकथाम के लिए कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इस सबके कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों (private hospitals) द्वारा मोटी रकम वसूले जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। जिनका संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दीपक ओहरी ने सख्त हिदायत देते हुए अधिक पैसे वसूलने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी अस्पतालों और लैबों को निर्धारित इलाज व टेस्ट की रेट लिस्ट से संबंधित एक पत्र भेजा है।
दरअसल, जनपद में प्राइवेट अस्पताल और लैब द्वारा इलाज के नाम पर अधिक पैसे वसूलने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। जिसे लेकर कई बार ट्विटर और जनसुनवाई एप पर भी शिकायतें की जा चुकी हैं। इन सभी के मद्देनजर सीएमओ द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट का पत्र जारी किया गया है। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि जनपद के सभी कोविड-19 पंजीकृत लैब और अस्पताल निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि की मांग ना करें। यदि किसी लैब या अस्पताल के खिलाफ ऐसी शिकायत पाई जाती है तो उस संबंधित लैब या अस्पताल के विरुद्ध कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन के नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पंजीकरण निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
एनएबीएच में पंजीकृत अस्पताल ले सकते हैं इतना शुल्क

यह भी पढ़ें

बीएचयू में ओपीडी बंद, सिर्फ टेली ओपीडी चलेगी, ऐसे कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बता दें कि एनएबीएच से मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पताल मरीजों से आइसोलेशन बेड के लिए अधिकतम 10 हजार शुल्क ले सकते हैं। इसमें सपोर्ट सिस्टम और ऑक्सीजन की सुविधा मरीज को मिलेगी। साथ ही 1200 रुपए की पीपीई किट का शुल्क भी इसमें शामिल है। इसके अलावा बिना वेंटीलेटर केयर के आईसीयू के लिए मरीज को 15 हजार रुपये देने होंगे। इसमें 2 हजार रुपये का पीपीई किट शामिल है। वहीं बेहद गंभीर हालत में आईसीयू में वेंटीलेटर केयर की सुविधा देने पर मरीज को 18 हजार रुपये देने होंगे। इसमें 2 हजार रुपये पीपीई किट शामिल है।
गैर-पंजीकृत अस्पतालों में ये है शुल्क

एनएबीएच से गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को कम दाम पर इलाज मिल सकेगा। रेट लिस्ट के मुताबिक इन अस्पतालों में मरीजों को आइसोलेशन बेड के लिए 8 हजार रुपये ही देने होंगे। जिसमें सपोर्टिव केयर और ऑक्सीजन शुल्क व 1200 रुपये की पीपीई किट का शुल्क शामिल है। वहीं बिना वेंटीलेटर केयर के आईसीयू के लिए 13 हजार और वेंटीलेटर केयर के साथ आईसीयू के लिए 15 हजार रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें

नवरात्र व रमजान पर मुख्यमंत्री योगी का सख्त निर्देश, कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन कराएं अफसर, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

लैब के लिए भी शुल्क किए गए हैं तय

सीएमओे द्वारा जारी पत्र के मुताबिक प्राइवेट लैब मरीजों से कोविड टेस्ट के नाम पर अधिक पैसे नहीं वसूल सकते। लैब आरटीपीसीआर जांच के लिए मरीजों से अधिकतम शुल्क 700 रुपये ले सकते हैं। वहीं अगर लैब या अस्पताल सैंपल स्वयं ही घर से कलेक्ट कराते हैं, तो वह अधिकतम 900 तक का शुल्क मरीज से ले सकते हैं। इसके अलावा मरीजों से ट्रू नॉट और सीबी नॉट की जांच के लिए अधिकतम शुल्क 2 हजार रुपये शुल्क लिया जा सकता है। इससे अधिक वसूलने पर लैब का रजिस्ट्रेशन रद्द करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.