मुस्लिम महासभा स्वयं के खर्चे से निशुल्क मास्क वितरित किए

मुस्लिम महासभा स्वयं के खर्चे से निशुल्क मास्क वितरित किए

<p>मुस्लिम महासभा स्वयं के खर्चे से निशुल्क मास्क वितरित किए</p>

नीमच। सिंगोली में महामारी कोरोना वायरस से बचने आमजन को बचाने का शासन द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है। वायरस के संक्रमण से बचने हेतु केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में 21 दिनों का 15 अप्रैल तक लाक डाउन (अपने अपने घरो में रहना) किया है। इसी कड़ी में कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा फ्र ी लोगो को जागरूक करने के साथ ही वायरस से बचाव के लिये निशुल्क मास्क वितरण किये जा रहे है।

मुस्लिम महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में पिछले तीन दिनों से इस महामारी से बचाव हेतु स्वयं के खर्चे से आमजन को सैकड़ों मास्क बाटे गये हैं। मुस्लिम महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क वितरण के साथ ही नगरवासियो को समजाइज़ भी दी जा रही हैं कि वे बार बार अपने घरो से बाहर नही निकले। आमजन से ये अपील भी की जा रही कि आपके नगर या गांव में बाहर से कोई भी व्यक्ति आये तो उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत सचिव, आशा-उषा कार्यकर्ता या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को देवे ताकि बाहर से आने वाले लोगो की सम्पूर्ण जाँच समय पर हो सकें। इसी तरह समीप गाँव सरवानिया मसानी में भी शासन द्वारा गाँव में कोई स्वास्थ सुविधा नही मिलने पर गाँव के जागरूक नागरिको द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने की मशीन को साफ कर उसमे निजी खर्चे से फिनाईल एवम् डेटॉल का घोल बना कर पुरे गाँव में छिड़काव करवाया गया। ताकि गाँव में बिमारी नही फैले। ग्रामीणों ने बताया की गाव के स्वास्थ केंद्र पर एक महिला स्वास्थ कर्मचारी ही नियुक्त है। और वह भी पिछले 5-7 दिनों से गाव में नही आ रही है तथा न ही कोई सुविधा मिल रही है। जानकारी लेने पर बताया की उनकी ड्यूटी भी नयागाँव चेक पोस्ट पर लगी हुई है। जिससे मजबूरन ग्रामीणों को खुद ही इस बिमारी से छुटकारा पाने हेतु छिडकाव किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.