मादक पदार्थ तस्कर महावीर और फतेह लाल की संपत्ति हुई सीज

– सफेमा के तहत न्यायालय मुंबई में 1.30 करोड़ रूपए की चल अचल संपत्ति को सीज करने के दिए आदेश

<p>Alwar Crime News: एक क्लिक में पढ़ें अलवर के अपराध और पुलिस से जुड़ी मुख्य खबरें</p>

नीमच। मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त बिसलवास बामनिया गांव रहवासी महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतिलाल नागदा की चल-अचल संपत्ति करीब १.३० करोड़ की को सफेमा के तहत मुंबई न्यायालय ने सीज करने के आदेश दिए हैं।

सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गुण्डा-माफियाओं के विरूद्ध जारी विशेष अभियान के तहत् एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को गुण्डा/माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त ऐसे आरोपी जिनके द्वारा मादक पदार्थ तस्करी की अवैध कमाई से चल-अचल संपत्ति का संग्रहण विगत वर्षो में किया गया है को चिन्हित किया गया। जिसके तहत् थाना प्रभारी नीमच केन्ट अजय सारवान द्वारा थाना नीमच सिटी क्षेत्र में निवासरत् महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया तहसील नीमच जिला नीमच द्वारा विगत वर्षो में अवैध कमाई से अर्जित की गई 01 करोड़ 30 लाख रूपए की संपत्ति का एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 68-ई एवं एफ के तहत् वित्तिय अनुसंधान किया जाकर अवैध संपत्ति फ्रीजिंग हेतु प्रतिवेदन दिनांक 26 फरवरी 2021 को सफेमा न्यायालय मुम्बई में पेश किया गया था। सफेमा न्यायालय मुम्बई द्वारा प्रकरण की सुनवाई करते हूए आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया तहसील-नीमच जिला नीमच की निम्नानुसार अवैध चल-अचल संपत्ति को अवैध माना गया है।ं सफेमा न्यायालय मुम्बई द्वारा उपरोक्तानुसार चल-अचल संपत्ति जो आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल,उसके परिजनों तथा सहयोगीया के द्वारा अर्जित की गई है सुनवाई के दौरान अवैध माना जाकर एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 68 एफ (2) के तहत जारी आदेश दिनांक 01.03.2021 को समस्त संपत्ति फ्रीजिंग आदेश जारी किये गए है।

यह है अवैध संपत्ति
– महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया तहसील – नीमच जिला नीमच – ग्राम गिरदौडा मे आबादी क्षैत्र मे 5,000 वर्ग फिट आवासिय भुमि है जो चारो और से आउन्ड्री वाल से कवर होकर 02 कमरे पक्के तथा लेट बाथ बने है दोनो कमरे तथा लेट बाथ 600 वर्ग फिट मे बने है कीमत 3 लाख 84 हजार 144 रूपये ।
– पुष्पा बाई पति महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया 02 मकाल नीमच सिटी क्षैत्र मे 1200 वर्ग फिट मे किमती 60 लाख रूपए। ग्राम बिसलवास मे कृषि भुमि 0.780 हैक्टर भुमि किमती 10 लाख 23 हजार 360, रूपये। ग्राम रातडिया मे कृषि भुमि 1.83 हैक्टर भुमि किमती 20,49,600, रूपये। महिन्द्रा टेऊक्टर किमती 06 लाख रूपए।
– शांतिलाल पिता कंवर लाल निवासी बिजलवाय बामनिया 0.99 हेक्टेयर कृषि भूमि किमती 13 लाख 12 हजार रूपए।
– मुरारीलाल पिता राधेश्याम नागदा निवासी बिसलवास बामनिया एक महिन्द्रा स्कार्पियो किमती 15 लाख रूपये।
– शंकर लाल पिता रतनलाल भील निवासी बिसलवास बामनिया एक मोटर सायकल बजाज पल्सर किमती 80 हजार रूपये।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.