भारत विकसित कर रहा है दोगुनी क्षमता की स्वदेशी हाइपरसाॅनिक मिसाइल्स, अमरीकी कांग्रेस ने किया दावा

अमरीकी कांग्रेस ने हाल ही में दावा किया है कि भारत दोगुनी क्षमता की स्वदेशी हाइपरसाॅनिक मिसाइल्स विकसित कर रहा है।

<p>Hypersonic air-breathing scramjet technology</p>
नई दिल्ली। अमरीकी कांग्रेस ने हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में उन्होंने दावा किया है कि भारत दोगुनी क्षमता की स्वदेशी हाइपरसाॅनिक मिसाइल्स विकसित कर रहा है। अमरीकी कांग्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमरीका, रूस और चीन के पास सबसे एडवांस्ड हाइपरसाॅनिक मिसाइल्स प्रोग्राम हैं। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी और जापान उन देशों में से हैं जो अपने यहां हाइपरसाॅनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए हाइपरसाॅनिक मिसाइल्स बना रहे हैं।
भारत में बन रही हैं दोगुनी क्षमता की स्वदेशी हाइपरसाॅनिक मिसाइल्स

अमरीकी कांग्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत में हाइपरसाॅनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल प्रोग्राम के तहत दोगुनी क्षमता की स्वदेशी हाइपरसाॅनिक मिसाइल्स बन रही हैं। इसी के तहत जून 2019 और सितम्बर 2020 में ‘मैक-6’ नाम की मिसाइल का सफल परीक्षण भी कर लिया गया है।
यह भी पढ़े – सामयिक : रूस के साथ मजबूत रिश्ते की जरूरत

अमरीकी कांग्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अन्य दावें

यह भी पढ़े – BrahMos के साथ डेढ़ महीने में भारत ने किया 12 मिसाइलों का परीक्षण, यह रहे सभी के नाम और काम
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.