हैदराबाद. डॉक्टर को दूसरा भगवान माना जाता है। मगर अक्सर भी भगवान के लिबास में बैठे कुछ सफेदपोश शैतानों के कारनामें पूरी डॉक्टरी पेशें की शाख को मटियामेट कर देती है। हालिया घटना आंध्र प्रदेश की है। यहां के एक हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों को डॉक्टर और सहायक कर्मियों द्वारा बूरी तरीके से मारा-पीटा गया। मरीज के परिजनों का गुनाह बस इतना था कि इन्होंने मरीज के इलाज में हो रही देरी के बारे में डॉक्टर से पुछ-ताछ की थीं।
#WATCH: A patient's relative thrashed by a hospital staff in Guntur, Andhra Pradesh when questioned about delay in treatment. (CCTV) pic.twitter.com/k2h66Afmo3
— ANI (@ANI_news)
22 April 2017गुंटूर में हुई ये घटना सामने आई वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार हॉस्पिटल के कर्मचारी मरीज के परिजनों को पीट रहे हैं। ये घटना आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की है।