भारत में कोरोना से राहत, 24 घंटे में 26 हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव मामले 3 लाख से कम

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों के साथ नए मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 26 हजार 41 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 276 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।

<p>corona cases in india in last 24 hours today</p>
नई दिल्ली। भारत में कोरोना मामलों में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में एक बार फिर कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 26 हजार 41 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 276 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।
एक्टिव केस 3 लाख से कम

इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में 29 हजार 621 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 29 लाख 31 हजार 972 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 2 लाख 99 हजार 620 हो गए हैं। नए मामलों के साथ देश में कोरोना के 3 करोड़ 36 लाख 78 हजार ***** मामले आ चुके हैं, जिनमें अब तक कोरोना से 4 लाख 47 हजार 194 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में कोरोना का हाल

वहीं केरल में कोरोना से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना वायरस के 15 हजार 951 नए मामले सामने आए है, वहीं 165 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 63 हजार 280 हो गई है।
यह भी पढ़ें

भारत में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 28 हजार नए मामले

अगर भारत के टीकाकरण अभियान की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में 86 करोड़ एक लाख 59 हजार 11 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 56.16 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है, और एक्टिव केस सिर्फ 0.90 फीसदी हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.