उल्लास के साथ मना कृष्ण जन्मोत्सव, भजनों पर झूमें श्रद्वालू

चंबल तट स्थित फलाहारी बाबा आश्रम श्रीबाल हनुमान मंदिर में भागवत कथा के दौरान सोमवार को भक्तों को कथावाचक पंडित वृंदावन धाम आचार्य देवकीनंदन शरण ने भजनों के माध्यम से सुखी जीवन बिताने की सीख दी।

<p>उल्लास के साथ मना कृष्ण जन्मोत्सव, भजनों पर झूमें श्रद्वालू</p>
नागदा। चंबल तट स्थित फलाहारी बाबा आश्रम श्रीबाल हनुमान मंदिर में भागवत कथा के दौरान सोमवार को भक्तों को कथावाचक पंडित वृंदावन धाम आचार्य देवकीनंदन शरण ने भजनों के माध्यम से सुखी जीवन बिताने की सीख दी।
हम तो विनती सदा ही करेंगे…, टूट न जाए माला प्रेम की…मुसाफिर वो क्यों भटके रे, ले हरि को नाम थारों कभी न अटके रे काम…जैस भजनों पर भक्तों ने तालियों के साथ संगत की। पंडित देवकीनंदन न शिव-सति, विदुर, उद्वव, राम जन्म, कृष्ण जन्म आदि का प्रसंग सुनाया। जैसे ही नंदबाबा कारागाह से बालरुपी कृष्ण को लेकर भक्तों के बीच पहुंचे तो पंडित देवकीनंदन ने आनंद में नंद भयों जय कन्हैया लाल की ….आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की भजन गाया तो वहां मौजूद श्रद्वालु खुशी से नाचने लगे। वहीं श्रद्वालुओं में कृष्ण लला की झलक पाने के लिए होड़ मच गई। अंतिम में महाआरती कर माखन-मिश्री की प्रसादी का वितरण किया गया। अतिथि पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, नपाध्यक्ष
अशोक मालवीय, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव, शोभायादव, युवा मोर्चा के संदीप व्यास, सुनील साहनी आदि ने व्यासपीठ का पूजन कर कथावाचक पंडित सहित आश्रम के महंत श्यामदास से आशीर्वाद लिया। वहीं सुबह एवं शाम दोनों समय कथा के मुख्य यजमान सुल्तानसिंह शेखावत एवं मोतीसिंह शेखावत सहित उनके परिवारजन शतचण्डी यज्ञ में जोड़े सहित शामिल होकर विश्व कल्याण परिवार की सुख-समृद्वि के लिए आहुतियां दे रहे हैं। जानकारी चेतन नामदेव ने दी।
यह जुटे है मेहनत में
श्री बाल हनुमान फहाहारी बाबा सामाजिक विकास समिति के अगुवाई में हो रही भागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने में रामसिंह शेखावत, मोहब्बतसिंह राठौड़, जतनसिंह शेखावत, रणजीतसिंह शेखावत, राजू शेखावत, किशन शेखावत, अनिल जोशी, नरेंद्र कोठारी, राजेश गगरानी, आशिक खिलची, दिनेश परिहार, दीपक केरवार, ओम पुरोहित, दिनेश मण्डोवरा, प्रवीणकोचर, बसंत रघुवंशी, हर्षद रघुवंशी, दीपू शेखावत आदि जुटे हुए
है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.