रात के अंधेरे में बुझ गया जिंदगी का चिराग

रात को हुए हादसे की खबर सुबह सुबह घर पहुंची ताेे परिजनों में चीख पुकार मच गई

<p>नागौर जिले के रियाबडी सीएचसी मेें पोस्‍टमार्टम के लिए खडे परिजन व पुलिस</p>
रियांबड़ी . रियांबड़ी (Riyabadi) उपखंड क्षेत्र के बग्गड़ तिराहे पर गुरुवार रात दो बाइक की आपस में हुई टक्कर में एक युवक की मौक़े पर मौत हो गई। मृतक युवक डेगाना (Degana) से अपने गांंव पादू खुर्द आ रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रियाबड़ी (CHC Riyabadi) पहुंंचाया. शुक्रवार सुबह रियांबड़ी सीएचसी में पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू हुई है .
उधर, रोल (Rol Police) थाना इलाके में पीछे लगी ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार घायल हो गए। अंधेरे के कारण जीप के पीछे लगी ट्रोली नजर नहीं आई. ट्रोली से टकराने से एक बाइक सवार का पैर फैक्चर हो गया व दूसरे सवार को मामूली चोट आई। रोल से सोनेली जा रहे बाइक सवारों को अंधेरे के कारण जीप के पीछे लगी ट्रॉली नजर नहीं आने के कारण बाइक समेत टोली में जा गिरे. जिसके कारण बाइक के पीछे बैठे मनीराम पुत्र रामनिवास बावरी निवासी सोनेली के पैर में चोट लगने से पैर फैक्चर हो गया. वहीं बाइक चला रहे अमानाराम राम पुत्र शोभाराम जाति जाट निवासी सोनेली के हल्की चोटे आई . जानकारी के अनुसार अमानाराम जाट निवासी सोनेली की रोल चौराहे पर खळ मील है, शाम को दुकान बंद करके वो और उसकी दुकान पर काम करने वाले मनीराम के साथ बाइक लेकर अपने गांव जा रहे थे. खंवर फांटे के पास सामने से आ रही जीप के पीछे लगी टोली नजर नही आने के कारण ट्रोली से टकरा गये जिसके कारण उन्हें चोटें आई ,एंबुलेंस एंबुलेंस कर्मी महेन्द्र डिडेल व नर्सिग कर्मी भीवराज डिडेल द्वारा रोल सामुदायिक केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद रोल से जिला अस्पताल नागौर पहुंचाया गया पुलिस जीप व ट्रोली को जब्त कर थाने ले गई
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.