नहीं मिलेगा संभलने का, छिपाने का मौका, दस्ता अचानक करेगा धरपकड़

Nagaur. खींवसर में इस साल 100 से ज्यादा व मूण्डवा में 50 बिजली चोरी के ट्रांसफार्मर पकड़े बिजली चोरों को पकड़ेगा अब डिस्कॉम का छद्म दस्ता
-जिले में अब तक 150 से ज्यादा बिजली के चोरी के ट्रांसफार्मर पकड़े जाने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद

<p>Discom&#8217;s proxy squad will catch electricity thieves</p>

नागौर. डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों को पकडऩे में पूरी मशीनरी झोंक दिए जाने के बाद भी स्थिति अभी पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आ पाई है। जिले के कुछ डिवीजनों में बिजली चोरी की स्थिति औसतन बढऩे के साथ चोरी के ट्रांसफार्मर भी पकड़े गए। इसके बाद भी जिले में बिजली के छीजत की स्थिति 20 से ज्यादा ही रही है। हालांकि विभाग की ओर से किए गए तमाम प्रयासों के चलते छीजत की दर गत वर्ष की अपेक्षा कम हुई है। जिले भर में चले बिजली चोरों के खिलाफ चल रहे अभियान के चलते अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा चोरी के अवैध ट्रांसफार्मर पकड़े जा चुके हैं। इसके साथ पकड़े गए अवैध केबिलों की भी भारी मात्रा से बिजली चोरी की स्थिति खुद-ब-खुद स्पष्ट हो जाती है। चोरों पर लगाम लगाए जाने के लिए डिस्कॉम की ओर से अब विशेष योजना के तहत गुप्त दस्ता बनाया गया है। यह दल अचानक ही सुरागकसी कर छापामारी का काम करेगा। ताकी चोरों को संभलने का मौका ही न मिले। अधिकारियों को इस दल से काफी उम्मीद भी है कि इससे चोरों पर लगाम लगेगी। बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग अब पूरी तरह से सख्ती के मूड में आ गया है। अब कहीं, कोई भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा, न ही कोई सिफारिश किसी की चलेगी। डिस्कॉम के एमडी वी एस भाटी ने भी इस संबंध में में अधीक्षण अभियंता को निर्देश भी दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रबन्ध निदेशक ने स्पष्ट तौर पर संदेश दिया है कि अधीक्षण अभियंता चोरी के खिलाफ और तेजी से अभियान चलाएं, और इस मामले में किसी को बख्शा भी नहीं जाना चाहिए। डिस्कॉम के अनुसार विभाग भी चोरों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने में लगा हुआ है। यही वजह रही है कि जहां पिछले वर्ष 356 ट्रांसफार्मर जब्त किए गए, वहीं इस वर्ष के महज 4 माह में डेढ़ सौ से ज्यादा अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए जा चुके है। अब चोरों के पकड़े जाने पर मुकदमा भी दर्ज कराने के लिए कहा गया कि ताकी इनके हौसले तोड़े जा सकें। अधिकारियों के अनुसार अब तक की चल रही तेजी की कार्रवाई से स्पष्ट है कि इस साल के अंत तक विद्युत विभाग की ओर से पूरे वर्ष भर में करीब 600 से ज्यादा अवैध ट्रांसफर करने पकड़ लिए जाएंगे।जनवरी से अब तक पकड़े गए इतने चोरी के ट्रांसफार्मरमूण्डवा-50खींवसर-123गोटन-1मेड़ता रीको-2नागौर रूरल-2जिले के उपभोक्ताओं पर एक नजर क ुल कनेक्शन 31 मार्च-21 तकक ुल कनेक्शनघर ेलू कनेक्शन-551967अघर ेलू कन ेक्शन-43494-लघु उधोग-7768- मध्यम उधोग-1566- उच्च उधोग-327जन.स्वा.अभि. कन ेक्शन-6653- क ृषि कनेक्शन-52442अब बिना सूचना होगी कार्रवाईडिस्कॉम के अनुसार क्षेत्रवार अलग-अलग टीमों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है । विद्युत चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसको लेकर डिस्कॉम के ओर से भी बिजली चोरों के खिलाफ बनी विशेष योजना के तहत सामान्य दल गठन के साथ ही एक स्पेशल व गोपनीय दस्ता भी बनाया गया है। यह केवल उच्चाधिकारियों के संपर्क में रहेगा। यह दस्ता जिले के किसी भी क्षेत्र में पहुंचकर अचानक चेकिंग शुरू कर देगा, और पकड़े जाने पर त्वरित कार्रवाई कर ट्रांसफार्मर पकड़े जाने के साथ ही चोरी के प्रकरण भी दर्ज कराने की अनुशंसा भी करेगा। यही नहीं, दस्ते के प्रभारी को स्पष्ट रूप से कह दिया गया कि है कि उनके मूवमेंट की जानकारी केवल अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों को रहेगी, शेष को केवल आवश्यकता होने पर ही मौके पर बुलाया जाएगा या उनकी जानकारी में छापे की कार्रवाई लाई जाएगी। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं के द्वारा अवैध ट्रांसफार्मर काम में लिया गया उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अबे ट्रांसफार्मर बनाने वाले गिरोह तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। यही नहीं, अवैध ट्रांसफार्मर बनाने वाले व्यापारियों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इससे उपभोक्ताओं को मिलेगी राहतडिस्कॉम के अनुसार बिजली चोरों के चलते कई उपभोक्ताओं को अपेक्षानुसार बिजली नहीं मिल पाती है। यही वजह है कि जिले में 50 हजार से ज्यादा घरेलू उपभोक्ता हैं, और 40 हजार से ज्यादा कृषि के हैं। अन्य उपभोक्ताओं में औद्योगिक एवं सरकारी कनेक्शधारी अलग हैं। चोरी के चलते संबंधित क्षेत्रों में उपभोक्ताओं तक पूरी बिजली नहीं पहुंच पाती है। इसके खिलाफ तेजी से अभियान चलेगा तो निश्चित रूप से छीजत भी घटेगी, और उपभोक्ताओं को बिजली भी मिलेगी।

इनका कहना है…

डिस्कॉम की ओर से हालांकि इस बार खींवसर में अब तक सौ से ज्यादा, मूण्डवा में 50 बिजली चोरी के ट्रांसफार्मर पकड़े गए हैं, लेकिन चोरी अभी पूरी तरह से रुकी नहीं है। इसलिए बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। यह जिले के किसी भी क्षेत्र में पहुंचकर अचानक कार्रवाई शुरू कर देगा। इसके मूवमेंट की जानकारी भी केवल अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों को रहेगी।

आर. बी. सिंह, अधीक्षण अभियंता अजमेर-नागौर डिस्कॉम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.