पेड़ धरती की अनमोल धरोहर, इन्हें बचाएं

पत्रिका न्यूज नेटवर्कखींवसर(nagaur). ग्राम बिरलोका स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय चिकित्सालय तथा पंचायत भवन में पौधारोपण किया। इस अवसर पर प्रधान सीमा बिडियासर ने कहा कि पेड़ धरती की अनमोल धरोहर है। पेड़ों के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

<p>Trees</p>

ग्राम बिरलोका में पौधरोपण
आज आधुनिकता की दौड़ में मनुष्य अंधाधुंध पेड़ों की कटाई करने में लगा है, जिससे धरती का संतुलन बिगड़ता जा रहा है तथा धरती विनाश की ओर बढ़ रही है। ऐसे में हमें जागरूक होकर पौधरोपण करना है, ताकि धरती को विनाश से रोका जा सके।
सरपंच संघ के अध्यक्ष जगदीश बिडियासर ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारे देश में प्राचीनकाल से पेड़ों के संरक्षण पर बल दिया गया है। पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर किए हैं। इसलिए पेड़ों के महत्व को समझते हुए अधिकाधिक पौधरोपण करें । विकास अधिकारी वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि प्राकृति मनुष्य को बहुत कुछ देती है जिसमें पेड़ प्राकृति का अनमोल उपहार है जो मनुष्य को जीवन देते हैं। अगर पेड़ नहीं रहे तो हम भी नहीं रहेंगे। इसलिए अधिकाधिक पौधरोपण कर धरती को स्वच्छ व सुन्दर बनाएं। जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य नानकराम हुड्डा ने कहा कि हमारे पुरखों द्वारा लगाए गए पेड़ आज भी हमारी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। हमें भी कुछ ऐसा करना चाहिए कि आने वाली पीढिय़ां हमें याद करें इसलिए पौधरोपण कर आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ पर्यावरण का उपहार दें। इस दौरान नीम, पीपल, खेजड़ी, बरगद, अशोक, शीशम, निम्बू, आंवला सहित विभिन्न किस्मों के फलदार व छायादार पौधे रोपे गए।
पौधरोपण कर
संरक्षण की शपथ
खींवसर ञ्च पत्रिका. ग्राम पंचायत भुण्डेल में बुधवार को युवाओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान अस्पताल परिसर में अशोक, खारी बादाम सहित विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए। सरपंच धर्मेन्द्र गौड़ ने बताया कि गांव के युवाओं ने अस्पताल परिसर में वट, नीम, शीशम, कनेर, अमरूद सहित विभिन्न किस्मों के फलदार व छायादार पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान श्यामसुंदर गौड़, शिव प्रकाश महर्षि, एएनएम मीना कुमारी, राधेश्याम गौड़, मनसुख गौड़, अर्पित गौड़, घनश्याम राणा ने पौधरोपण किया।
इन्होंने किया पौधरोपण
कार्यक्रम में सरपंच कमला देवी, जनप्रतिनिधि भगाराम नायक, उपसरपंच मोहनराम सारण, प्रधानाचार्य परमेशपाल बेनीवाल, भावण्डा पूर्व सरपंच कुशाल दौतड़, नारवाकलां के जनप्रतिनिधि श्रवण सियाग, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाजड़ा, कनिष्ठ सहायक सीता हुड्डा, अध्यापक सुमन, वैद्यनाथ सिद्ध, छोटूसिंह, प्रेमसिंह, बिशनसिंह, मेलनर्स प्रथम मुलाराम बेनीवाल, उम्मेदसिंह, अध्यापक प्रेमेश्वर, भोमसिंह, श्रवणसिंह, दिग्विजयसिंह ने पौधरोपण किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.