शिक्षित व स्वच्छ छवि के लोगों के हाथ में हो ग्रामीण सरकार की ‘पंचायती’

राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत मेड़ता, डेगाना, रियां व भैरूंदा पंचायत समिति क्षेत्र जागरूक युवाओं से वेबीनार के तहत बात

<p>changemaker campaign in Nagaur</p>
नागौर. राजनीति को स्वच्छ व निष्पक्ष बनाने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे चेंजमेकर अभियान के तहत बुधवार को नागौर जिले की मेड़ता, डेगाना, रियां बड़ी व भैरूंदा पंचायत समिति क्षेत्र के जागरूक युवाओं एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ वेबीनार के तहत चर्चा की गई। गौरतलब है कि चारों पंचायत समितियों में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 27 नवम्बर को मतदान होगा।
वेबीनार में चर्चा के दौरान क्षेत्र के जागरूक युवाओं ने पत्रिका के प्रयास की सराहना करते हुए राजनीति में साफ-सुथरी छवि के लोगों को आगे लाने की बात कही। युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से चली आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए ग्रामीण सरकार की ‘पंचायती’ शिक्षित व स्वच्छ छवि के लोगों के हाथ में देने की पैरवी की।
इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी पंचायतों का एजेण्डा भी तैयार किया। प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि शिक्षित व स्वच्छ छवि के लोगों के हाथ में गांवों की सरकार की कमान आए तो सूरत बदल सकती है।
चर्चा में ये मुद्दे आए सामने
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.