असंगठित श्रमिक पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन, 2 लाख का होगा बीमा

विभिन्न सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

<p>Register on the unorganized labor portal, 2 lakh will be insured</p>
नागौर. नरेगा श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, घरेलू श्रमिक समेत अन्य असंगठित कामगारों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार ने ई-श्रम पोर्टल शुरू किया है। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर श्रमिक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही रजिस्ट्रेशन होने के बाद दो लाख के निशुल्क बीमा की सुविधा होगी। श्रम विभाग नागौर के सहायक आयुक्त भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस योजना में यदि कोई श्रमिक पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है तो मृत्यु या शारीरिक विकलांगता का शिकार होने पर दो लाख का बीमा मिलेगा। इसके साथ ही आंशिक रूप से शारीरिक विकलांगता का शिकार होने पर एक लाख रुपए के लिए भी पात्र होगा। इसके अलावा सरकार की अन्य लाभकारी योजना का लाभ उठा सकेगा। पंजीकरण के बाद कामगारों को यूनिक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) वाला ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा और वे इस कार्ड के माध्यम से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ कहीं भी, कभी भी प्राप्त कर सकेंगे।
चारण ने बताया कि इस संबंध में व्यापार मंडल, ऑटो रिक्शा, बारबर एसोसिएशन समेत अन्य असंगठित श्रमिकों के पंजीयन कराने के लिए कहा है। इस पोर्टल पर नागौर जिले में 10,35,806 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में कोई भी श्रमिक अपना ऑनलाइन पंजीयन बैंक, पासबुक, आधार कार्ड और मोबाईल के साथ स्वयं अपने स्तर से अथवा अपने नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी)/ई-मित्र से निशुल्क करवा सकते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.