उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

Nagaur. जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिले में उर्वरक की मांग आपूर्ति एवं वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित

<p>Instructions to ensure the supply of fertilizers</p>

नागौर. जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिले में उर्वरक की मांग आपूर्ति एवं वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें इफ्कों के प्रतिनिधि लालाराम चौधरी ने बताया कि अगले सप्ताह में 2500 मै.टन की उर्वरक की आपूर्ति इफ्कों द्वारा की जाएगी। कृभकों के प्रतिनिधि राकेश कुमार यादव ने बताया गया। कि कृभकों द्वारा 500 मे.टन उर्वरक की आपूर्ति इसी सप्ताह करवा दी जाएगी। कृषि विभाग उप निदेशक हरीश मेहरा ने बताया गया कि उच्च स्तर पर हुई वार्तानुसार आईपीएल के द्वारा 1500 मै.टन उर्वरक की आपूर्ति अगले 10 दिवस में किए जाने का आश्वासन मिला है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि, चूंकि वर्तमान में डीएपी की आपूर्ति मांग अनुसार नही हो पा रही है। इसलिए कृषि विभाग इसके विकल्प के रूप में एसएसपी व एनपीके उर्वरकों के उपयोग के लिए कृषकों को जागरूक करने के साथ ही विभाग स्तर से समन्वय कर एसएसपी की आपूर्ति ग्राम सेवा सहकारी समितियों, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों तथा अन्य उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर समानुपातिक रूप से वितरण किया जाना सुनिश्चित कराए। इसके साथ ही साथ ही पीओएस में वितरित स्टॉक का अपडेट शतप्रतिशत् करवाया जाना सुनिश्चित कराए। इसके अलावा इफ्कों, कृभकों एवं आईपीएल के आपूर्ति कत्ताओं को निर्देश दिए कि इनके द्वारा डीएपी व एनपीके यूरिया आदि की आपूर्ति बिना किसी भेदभाव के क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, ग्राम सेवा सहकारी समितियों आदि पर किया जाना सुनिश्चित कराए। उप निदेशक कृषि कृषि विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्र में उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर कृषकों को वितरण में किसी प्रकार की कोई समस्या नही आए। कृषि पर्यवेक्षकों को निगरानी के लिए पाबंद करने के साथ ही आवश्यकता पडऩे पर थानाधिकारी से सम्पर्क कर पुलिस व्यवस्था की मदद ली जा सकती है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.