ट्रक से बरामद 58 लाख की अवैध शराब नष्ट

ट्रक में थी 900 पेटी, करीब आठ बरस पहले पुलिस ने पकड़ी थी

<p>नागौर.कोतवाली थाने के पीछे शराब नष्ट करती जेसीबी।</p>
नागौर. करीब आठ बरस पहले पकड़ी गई एक ट्रक अवैध शराब सोमवार की रात कोतवाली थाने में नष्ट की गई। जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया व कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह की मौजूदगी में इसे नष्ट किया गया। पूनिया ने बताया कि वर्ष 2013 में पंजाब के गुरदासपुरा निवासी गुरदीप सिंह के ट्रक से यह अवैध शराब नागौर शहर में बरामद हुई थी। ट्रक में करीब साढ़े नौ सौ पेटी अंग्रेजी शराब थी। इनकी कीमत करीब 58 लाख रुपए थी। कुछ समय पहले अदालत ने भी आदेश दिए थे कि थानों में जब्त शराब नष्ट की जाए। इस पर कोतवाली थाने ने भी इस बाबत जानकारी दी थी कि मालखाना शराब से ठसाठस है। इसे ठिकाने लगाया जाए। इस पर आबकारी टीम ने सोमवार की रात कोतवाली थाने के पिछवाड़े में शराब नष्ट की। उन्होंने बताया कि अब लाडनूं थाने के मालखाने में पड़ी करीब साढ़े छह सौ पेटी शराब नष्ट की जाएगी। सोमवार को 5 हजार 926 बीयर, 4344 अंग्रेजी शराब की बोतल और 16 हजार 748 पव्वे नष्ट किए गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.