नागौर

बिजली नहीं बचाई तो फिर कटौती का दंश झेलेगा आम

Nagaur. कोयले की कमी से उपजे बिजली संकट से ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में हो सकता है अंधेरा, डिस्कॉम ने लोगों से किया बिजली बचाने का आग्रह, कोयले की कमी से गहराया बिजली संकट

नागौरOct 07, 2021 / 10:25 pm

Sharad Shukla

Power crisis deepens due to shortage of coal

नागौर. कोयले की कमी से उपजे बिजली संकट के चलते शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्ततम समयों में यानी की पीक आवर्स में डिस्कॉम की ओर से गांवों में दो घंटे एवं शहरी क्षेत्रों में एक घंटे की कटौती किए जाने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी. एस. भाटी ने कहा कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कोयले की कमी से पैदा हुए बिजली संकट से निपटने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। निगम ने कहा है कि ऊर्जा विकास निगम द्वारा बिजली एक्सचेंज से लगातार बिजली खरीदने के प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। इसके बावजूद यदि बिजली संकट बढ़ा तो पीक आवर्स और ऑफ पीक आवर्स में कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश मे विभिन्न थर्मल प्लांटों में कोयले की कमी होने से बिजली का उत्पादन कम होने से राजस्थान में भी बिजली का संकट पैदा हुआ है। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली उपभोग में बचत किए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि विद्युत उत्पादन में कमी के चलते डिस्कॉम को पीक आवर्स में शाम छह बजे सेे रात्रि 10 के बीच में मजबूरन ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमानित एक से 2 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में एक घंटे की कटौती संभव है।

Home / Nagaur / बिजली नहीं बचाई तो फिर कटौती का दंश झेलेगा आम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.