नागौर

फैक्ट्री में आग, 4 दमकलों ने ढाई घंटे में पाया काबू

20 से अधिक टैंकर पहुंचे, युवाओं की तत्परता काम आई, कैमिकल की वजह से तेजी से फैली आग

नागौरMar 06, 2021 / 12:39 pm

Rudresh Sharma

12 फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया।

मेड़ता सिटी. शहर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया स्थित साबुन व डिटर्जेंट फैक्ट्री में शुक्रवार शाम साढ़े 5 बजे करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग बुझाने में 4 दमकल और शहर के करीब 20 टैंकर जुटे थे। युवाओं, टैंकर चालकों व फायर कर्मियों के हौसले की वजह से आग पर दो से ढाई घंटे में काबू पा लिया गया। आग से फैक्ट्री की दीवारों में दरारें आ गईं। अगर समय रहते पालिका की दमकल और शहर के टैंकर नहीं पहुंचते तो आसपास की फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ सकती थीं। आग से हुए नुकसान का देर रात तक आकलन नहीं किया जा सका, मगर फैक्ट्री में तैयार साबुन सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार मधुसूदन साबुन व डिटर्जेंट फैक्ट्री में शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना के महज 10 मिनट में नगर पालिका की छोटी और बड़ी दोनों फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने मेंजुट गईं। आग लगने के कारणों के बारे में देर शाम तक खुलासा नहीं हुआ, मगर प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। साबुन बनाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ जैसे कैमिकल का उपयोग होता है, ऐसे में एक छोटी सी चिंगारी भी आग लगने का कारण बन सकती है और फैक्ट्री में कैमिकल ने आग पकड़ ली, जिससे कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर गोटन स्थित जेके सीमेंट और डेगाना पालिका की भी दमकल मौके पर पहुंच गई।

Home / Nagaur / फैक्ट्री में आग, 4 दमकलों ने ढाई घंटे में पाया काबू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.